Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

सीएम के आशीर्वाद से हर गली तक पहुंचाउंगा विकास: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 3 मई:
सैक्टर-91 स्थित एडिनबर्ग सिटी फेस 1 में विधायक राजेश नागर का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह सीएम मनोहर लाल के आशीर्वाद से तिगांव क्षेत्र की हर गली तक विकास पहुंचाने में जुटे हैं।
एडिनबर्ग सिटी सोसाइटी पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का स्थानीय निवासियों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। राजेश नागर ने लोगों से उनकी स्थानीय समस्याएं जानीं और अधिकांश के लिए मौके पर ही जवाब दिया। बिजली के ओवरलोड होने की समस्या पर उन्होंने मौके पर ही अलग ट्रांसफार्मर देने की घोषणा की वहीं सोसाइटी तक जाने वाले रास्ते के लिए भी जल्द एस्टीमेट तैयार कर काम शुरू करने की बात कही।
इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने भरपूर पानी देने के लिए ट्यूबवैल की क्षमता की जांच करवाने और पार्क के लिए उपलब्ध जमीन पता करवाने की बात कही। उन्होंनेे कहा कि आपने भाजपा की सरकार को दोबारा प्रदेश में लाकर अपना निर्णय दिया है तो सरकार भी आपकी सुविधाओं के लिए दिन रात काम कर रही है। नागर ने कहा कि मैं तो अपने सीएम मनोहर लाल की ऊर्जा के साथ आपके बीच काम कर रहा हूं। जिन्होंने आज तक किसी काम को मना ही नहीं किया। वह तिगांव की प्रगति रैली में तो हमारे क्षेत्र को संजीवनी देकर गए हैं। मुझे जानकारी मिली है कि इसके बाद तो प्रशासनिक अधिकारी आपकी भी ज्यादा सुनने लगे हैं। आप अपने प्रशासनिक कार्यों को करवाने के लिए तय सिस्टम के अनुसार सरकारी कार्यालयों में जाएं और हक के साथ अपने काम करवाएं। फिर भी कहीं कोई परेशानी होती है तो मैं आपके लिए हर समय मौजूद हूं। मेरे घर के दरवाजे मेरी विधानसभा की जनता के लिए हमेशा के लिए खुले हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, प्रहलाद शर्मा, लोकेश बैंसला, ब्रिजेश ठाकुर, कुदीप गुप्ता, मोहन मिश्रा, दिवाकर पाण्डे, ठाकुर, अमर गुप्ता, साहू प्रधान, रजनीश राठौर, सुमन्त चन्देल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Related posts

स्मार्ट सिटीज की टॉप-20 में लाने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी: सीमा त्रिखा

Metro Plus

सरूरपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयोजन में सांसद खेल महोत्सव में हॉकी प्रतियोगिता में सीही क्लब जीता।

Metro Plus

मौसम के बिगड़ते हालातों के मद्देनजऱ किसी भी आपात स्तिथि से निपटने के लिये बिजली विभाग ने अपने कर्मियों को जारी किये दिशा निर्देश

Metro Plus