Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

देखिये, जिले के किस एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी को उनके घर जाकर DC जितेन्द्र यादव ने किया सम्मानित और क्यों ?


कहा, स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा ख्याल रख रही है हरियाणा सरकार
स्वतंत्रता सेनानियों की तीसरी पीढ़ी को भी उच्च शिक्षा के लिए दिया जाता है स्टाईफण्ड: DC

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 5 मई:
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव और SDM त्रिलोक चंद तंवर ने गांव मच्छगर में रहने वाले जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी चौ. जगराम सिंह से उनके घर जाकर मुलाकात की और उनके परिजनों से हालचाल जानकर उनकी कुशल मंगल की जानकारी ली। DC जितेन्द्र यादव और SDM त्रिलोक चंद ने गांव में 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी जगराम सिंह और 95 वर्षीय उनकी पत्नी बोहती देवी को सरकार की तरफ से शाल भेंट कर सम्मानित भी किया।
बता दें कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रंखला में केंद्र व प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। सरकार की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें व परिवारजनों को पूरा लाभ मिल रहा है।
DC जितेन्द्र यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों का पूरा ख्याल रख रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों की तीसरी पीढ़ी तक को भी उच्च शिक्षा के लिए स्टाइफण्ड दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार की ओर से एक हजार रुपए प्रति माह स्कॉलरशिप तथा किताबों की खरीद के लिए 2 हजार रुपए प्रतिवर्ष अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी जगराम सिंह के बेटे दलबीर सिंह और अन्य परिवारों के सदस्य तथा गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Related posts

सैनिक कुर्बानी दे रहे है और प्रधानमंत्री मोदी सैनिकों की कुर्बानी पर राजनीति कर वोट बटोरने का काम कर रहे है: सुरजेवाला

Metro Plus

महाराजा अग्रसेन भवन में नगर-निगम के सैकड़ो कर्मचारियों को वस्त्र भेंट किए गए

Metro Plus

मनोज रूंगटा बने लघु उद्योग भारती के प्रान्तीय महासचिव।

Metro Plus