Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

सांसद खेल महोत्सव को आमजन से जोडऩे के लिए मैराथन में दौड़े हजारों शहरवासी

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 मई:
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 20 से 22 मई तक आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव को लेकर लोगों में जबरदस्त जुनून है। शनिवार सुबह इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब खेल महोत्सव से आमजन को जोडऩे के लिए आयोजित की गई मैराथन में हजारों शहरवासी एक साथ दौड़े। करीब 11 किलोमीटर की इस मैराथन में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित सभी विधायक, प्रशासनिक अधिकारी बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हुई।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पूरी मैराथन में साथ चलकर सांसद फिट फरीदाबाद हिट का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह सांसद खेलकूद प्रतियोगिता पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति एक जागरूकता पैदा करने का अभियान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 20 से 22 मई तक फरीदाबाद में अलग-अलग स्थानों पर 10 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन खेल स्पर्धाओं में प्रत्येक नागरिक हिस्सा लें। उन्होंने मैराथन में हजारों लोगों के उत्साह को देखते हुए कहा कि यह मैराथन और इसमें शामिल हजारों लोग यह साबित करते हैं कि हम अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद सजग हैं। उन्होंने कहा कि यह सांसद खेल महोत्सव आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
सैक्टर-12 खेल परिसर से प्रात: 6:00 बजे विशाल मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान मसहूर गायक पदमजीत सहरावत के द्वारा तैयार किए गए थीम सांग खेल रहा है इंडिया आगे बढ़ रहा इंडिया। बाबा फरीद की नगरी राजा नाहर कर्म भूमि पर हो रहा है सांसद खेल महोत्सव को भी लांच किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा में भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सैक्टर 12 फरीदाबाद के खेल स्टेडियम मैराथन की शुरूआत मंत्रीगण ने दिखाई हरी झंडी दिखाकर की। इस मैराथन में क्षेत्र के हजारों बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं शामिल हुई। यह मैराथन सैक्टर-12 से सैक्टर-14, सैक्टर-17, सैक्टर-15 से वापस सैक्टर-12 खेल परिसर में सम्पन्न हुई। मैराथन के राजनीतिक गु्रप में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर प्रथम, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। प्रशासन के पुरूष वर्ग में डीआईपीआरओ राकेश गौतम पहले, डीसी जितेन्द्र यादव दूसरे और महिला वर्ग में तहसीलदार नेहा सहारण प्रथम स्थान पर रही।
बच्चों में खेल परिसर के भीकू प्रथम, भूपेन्द्र द्वितीय, लड़कियों में कंचन पहल, मानशी दूसरे स्थान पर रही। वहीं दो छोटे भाई-बहन पारस 6 वर्ष और तपस्या 7 वर्ष ने भी मैराथन में अपनी आयु वर्ग में जीत हासिल की।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के अलावा प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा,विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गोड़, मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ पलवल और फरीदाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा डीसी जितेन्द्र यादव, एमसीएफ के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, सीटीएम नसीब कुमार सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।


Related posts

GST को लेकर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया उद्योगपतियों की शंकाओं का समाधान

Metro Plus

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर स्माईल कैंपेन ने शुरू की जलसेवा

Metro Plus

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की टीम को मिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहला स्थान

Metro Plus