Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

सांसद खेल महोत्सव में होने वाली प्रतियोगिताओं में देखिए कहां-कहां के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 मई:
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 20 से 22 मई तक होने वाले सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 19 मई वीरवार को सायं 7:00 बजे सैक्टर-12 खेल परिसर से किया जाएगा।
इसी संबंध में लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में उपायुक्त जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में सांसद खेल महोत्सव में होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं के नोडल अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त डॉ० नरेश, एमसीएफ संयुक्त आयुक्त गौरव अंटिल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 20 से 22 मई तक होने वाले सांसद खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शिरकत करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा परिवहन खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, पृथला के विधायक नयन पाल रावत, एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा, पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, होडल के विधायक जगदीश नायर शिरकत करेंगे। जबकि बीजेपी के फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, बीजेपी पलवल के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जेजेपी के पलवल के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सरौत शिरकत कर रहे है।
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 20 से 22 मई तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में फरीदाबाद और पलवल दोनों जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में टीम गेम में प्रथम विजेता टीम को 31,000 रूपए व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21000 रूपए इनाम दिया जाएगा। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11,000 रूपए की धनराशि का इनाम दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर एकल खेल में प्रथम विजेता खिलाड़ी को 5100 रूपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 3100 रूपए व तीसरे विजेता खिलाड़ी को 2100 रूपए धनराशि का इनाम दिया जाएगा।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 20 से 22 मई तक आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव में बास्केटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन पैरा, फुटबॉल, एथलेटिक, सर्कल कबड्डी, बैडमिंटन, टग ऑफ वार, खो-खो, वॉलीबॉल खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।



Related posts

कविता जैन नवरात्र मेले के अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल में भाग लेते

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों ने ओवरऑल ट्रॉफी जीत स्कूल का नाम किया रोशन।

Metro Plus

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में निर्यात जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया

Metro Plus