Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा सड़कों की सफाई के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 जुन:
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया कि हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव के साथ आयोजित बैठक में एसोसिएशन ने इस संबंध में अपने स्तर पर प्रदूषण को नियंत्रित करने व जनता में जागरूकता लाने का विश्वास दिलाया था। इस बैठक में जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव व निगमायुक्त यशपाल यादव भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सफाई अभियान के दौरान 30 मई से 5 जून तक लगातार प्रतिदिन 6 घंटे तक सफाई अभियान को अमल में लाया गया। श्री मल्होत्रा ने बताया कि डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र को साफ रखने व फैक्ट्रियों के बाहर आउट गेट के ईद-गिर्द सफाई रखने के लिये जागरूकता लाई जा रही है ताकि इससे सभी वर्गों को लाभ मिले।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र ने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते जहां इसे एक महान कार्य बताया है वहीं अधिक से अधिक ग्रीनरी लगाने के लिये आह्वान किया गया है।
उन्होंने बताया कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मियांवाकी फोरेस्ट के तहत एक हजार वर्गफीट की जगह में 300 पौधे लगाए गए हैं जिनमें से 90 प्रतिशत से अधिक जीवित हैं और अब कई पौधे 10 फीट से भी ऊंचे हो चुके हैं।
एसोसिएशन के महासचिव विजय राघवन ने बताया कि आने वाले समय में 1000 वर्गफीट के और स्थान पर भी रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडट ाउन के साथ मिलकर मियावाकी प्लानिंग पर कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में रो. सतीश गोंसाई, एसोसिएशन के उप-प्रधान एसके बत्तरा विशेष रूप से सक्रिय हैं। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को दो कनोपी देने के निर्देश दिये हैं ताकि लोग वहां बैठ सकें व आराम कर सकें। इसके साथ ही एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संदीप गुप्ता सहित एमपी रूंगटा व पवन कोहली द्वारा सीमेंट के बैंच भी इंस्टाल किये जाएंगे।
एसोसिएशन ने जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों व डीईओ सुश्री रितु चौधरी के दिशा-निर्देश में एन्वायरमैंट अवेयरनैस अभियान का आयोजन भी किया है जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अन्य आयोजन किये गये।
श्री मल्होत्रा के साथ विशाल मल्होत्रा ने बताया कि इस संबंध में डीएलएफ में कार्यरत उद्योगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने-अपने स्तर पर अधिक से अधिक पर्यावरण संरक्षण हेतु योगदान दें। एसोसिएशन ने ग्रीन योद्धा के नाम से एक विशेष प्रोत्साहन प्रक्रिया भी आरंभ करने का निर्णय लिया है ताकि उद्योगों को प्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण संरक्षण तथा हरित फरीदाबाद प्रोजैक्ट से जोड़ा जा सके। एसोसिएशन ने अपने सदस्यों सहित उद्योगों से आह्वान किया है कि वे अपनी कंपनी, अपनी उपलब्धि और अपने पारिवारिक व औद्योगिक संस्थान से जुड़े सदस्यों की यादों के लिये एक पेड़ अवश्य लगाएं और इसमें आरडब्ल्यूएए रोटरी क्लब, एनजीओ सहित जिला प्रशासन को प्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जा रहा है।


Related posts

वैष्णोदेवी मंदिर से निकली भगवान भोले की शाही बारात

Metro Plus

उद्योग, पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल हरियाणा को विश्व स्तर पर अलग पहचान दिलाएंगे: सोनिया अग्रवाल

Metro Plus

समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है रोटरी क्लब अरावली: सुमित गौड़

Metro Plus