Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीति

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 जून
: रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को महावीर इंटरनेशनल व रेडक्रास सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल थे जबकि मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने रक्तदान से जुड़े लोगों व संस्थाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद के प्रधान महेन्द्र महतानी भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कोविड-19 के दिनों में जब रक्त की काफी कमी थी उस समय रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाउन व रोटरी ब्लड बैंक के साथ मिलकर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जहां 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन दीपक प्रसाद, पंकज गर्ग, डॉ० आशीष वर्मा का सहयोग विशेष उल्लेखनीय रहा और 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया कि इसके बाद एडवांस फोरजिंग में एसोसिएशन के गवर्निंग बॉडी मैंबर मंजीत सिंह द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 170 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। यही नहीं, एटीएम एक्सपोट्र्स एमएल गोयल, अक्षय एल्युमीनियम में वीके जैन ने भी रक्तदान शिविर आयोजित किया और कुल 400 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
जेपी मल्होत्रा ने बताया कि इसके साथ ही एसोसिएशन ने दो मेगा हैल्थ चैकअप कैंप आयोजित किए जिसमें डायबिटीज चैकअप कैंप, मीमोग्राफी ब्रेस्ट कैंसर चैकअप कैंप शामिल हैं।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव विजय राघवन व कोषाध्यक्ष विशाल मल्होत्रा ने बताया कि इसके साथ ही एसोसिएशन में कोविड वैक्सीनेशन और एंपावरमैंट संबंधी कैंप भी आयोजित किए। श्री मल्होत्रा ने अपोलो अस्पताल, बीके अस्पताल, आईएमए प्रधान डॉ० पुनीता हसीजा, मैडिकल कॉलेज की डॉ० सविता वर्मा का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने एसोसिएशन के साथ इन कार्यों में सहभागिता दिखाई। इसके साथ ही ईएसआईसी के डॉ० मनदीप कौर का भी उन्होंने धन्यवाद किया जिन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के डीएलएफ में छह कैंप लगाए और 1600 लोगों को टीके लगाए गए।
इस मौके पर जेपी मल्होत्रा ने सर्वश्री एमपी रूंगटा, सतीश गोंसाई, अरजीत सिंह चावला, मनप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, एसके बत्तरा, सतिन्द्र सिंह, पनोरमा एक्सपोट्र्स, बीके जैन, एमएल गोयल, गौतम मल्होत्रा, अजय कॉक, पवन मल्होत्रा, संदीप गुप्ता, एससी रोहिल्ला, दीपक पिंडौल की भी सराहना की जिन्होंने एसोसिएशन के प्रत्येक कार्य में अपनी अह्म भूमिका निभाई।


Related posts

Surajkund Mela, a crowd-puller on Sunday

Metro Plus

भगवान राम के सरल व सहज स्वभाव के समक्ष अपनी भूल का अहसास होता है: सन्तोषानन्द महाराज

Metro Plus

Delhi Scholars International में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus