Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

सीमा त्रिखा ने महिलाओं के हाथों करवाया 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली RMC रोड का उद्घाटन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 जून:
बडख़ल विधायिका सीमा त्रिखा ने बताया कि सेक्टर-21सी में 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड का उद्घघाटन कार्य वहां रहने वाले निवासियों के हाथों से नारियल फुड़वाकर करवाया गया।
विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि यह आरएमसी रोड मकान नंबर 451 से लेकर मकान न.-618 तक बनेगी।
विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि सीएम अनाउंसमेंट के अंतर्गत बनने वाली लगभग 650 मीटर लंबी इस मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने में करीब एक माह का समय लगेगा। इसके साथ ही सेक्टर 21सी की जो अन्य सड़कें टूटी हुई हैं उन सड़कों पर भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पिछले लगभग 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विकास कार्य की गति जो रुक गई थी वह अब अपनी पटरी पर वापस लौट रही है।
उन्होने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल कि सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा।
इस अवसर पर सत्येंद्र पांडे, शालिनी मांगला, जिला सचिव एवं बडख़ल विधानसभा प्रभारी हरेंद्र भड़ाना, लिखी चपराना, रूद्रदेव शर्मा (मोंटू), नरेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, किरण शर्मा, राकेश कुमार भाटिया, अशोक भाटिया, विकास जोशी, वीके कोहली, सुदीप मंगला, ईश्वर चपराना और जेई प्रवीण बैसला आदि उपस्थित रहे।


Related posts

रोटरी क्लब जोन-10 द्वारा संतों के गुरूद्वारे में रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus

Delhi Scholars International में अलंकरण समारोह का आयोजन

Metro Plus

निजी स्कूल बसों के पैसेंजर टैक्स खत्म कर फिटनेस करवाने में छूट दे सरकार: FPSC

Metro Plus