Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नगर निगम मानसून में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार: निगमायुक्त

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 25 जून:
निगमायुक्त यशपाल यादव ने ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के डिस्पोजलो का निरीक्षण किया जिसमें मुख्यत सैक्टर-17, सैक्टर-18, सैक्टर- 7 और सीही के डिस्पोजल थे। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ नरेन्द्र गुप्ता, माननीय एमएलए अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता व सहायक अभियंता मौजूद थे।
इस मौके पर निगमायुक्त ने अधिकारियों को निदेर्श दिए की बाई पास रोड़ पर ग्रीन बेल्ट का इस्तमाल करते हुए ग्रीन बेल्ट पर एसटीपी लगाने बारे हूड्डा के अधिकारियों से बात चीत करे जिसके फलस्वरूप बाई पास रोड़ पर जलभराव समस्या से निजात मिल सके। इसके साथ-साथ जिन डिस्पोजलों पर कुछ कमी पाई गई उसको शीघ्र दुरूस्त करने के लिए निगमायुत ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर निगमायुक्त ने बताया कि आने वाले मानसून में पानी की निकासी के लिए निगम ने पूरे प्रबन्ध किए हुए है और किसी भी स्थिति को निपटने के लिए नगर निगम तैयार है ।


Related posts

गुरुनानक देव हॉस्पिटल में 10 दिन का बिल साढ़े सात लाख, हवा में उड़ गए सरकारी आदेश?

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में नि:शुल्क दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन हुआ

Metro Plus

जो काम विगत सरकारें नही कर पाई वो काम सूबे की मौजूदा सरकार ने किए

Metro Plus