Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

क्षेत्र की जनता ने जो आशीर्वाद दिया, उसका कर्ज उतारना है: सीमा त्रिखा


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 3 जुलाई :
क्षेत्र की जनता ने मुझे काम करने का जो आशीर्वाद दिया, उसमें कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। बडख़ल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। उक्त कथन बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने रविवार को मुख्यमंत्री उद्घोषणा संख्या 25284 के अंतर्गत एसजीएम नगर सी ब्लॉक, राहुल पब्लिक स्कूल वाली गली के साथ 14 अन्य गलियों का 44 लाख रुपए की लागत से सीसी सडक़ बनाने के कार्य का उद्घाटन करते हुए कहे। महिलाओं एवं बड़े-बुजुर्गों द्वारा नारियल फोडक़र इस सडक़ को स्थानीय निवासियों को समर्पित किया गया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी, वहां कार्य कराए जाएंगे। प्रदेश की भाजपा सरकार मनोहरलाल के नेतृत्व में एकतरफा विकास कार्य कर रही है। इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी और तेजी से विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र की जो अन्य सडक़ें टूटी हुई हैं उन सडक़ों पर भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पिछले लगभग 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विकास कार्य की गति जो रुक गई थी, वह अब पटरी पर वापस लौट रही है। उन्होने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कि सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत एवं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सहयोग से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास कार्यों से अछूत नहीं रहेगा। चारों ओर कोई न कोई विकास कार्य कराया जा रहा है तथा जहां कहीं भी कोई थोड़ी-बहुत परेशानी है उसे भी दूर किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जहां कहीं भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं, वो संपर्क करें, जल्द से जल्द वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर उनके साथ रामपाल भारद्वाज, सत्येन्द्र पांडे मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष कर्मबीर बैसला, मुरारीलाल गर्ग, राकेश भंडारी, विक्रम रावत, नितेश भड़ाना, गुलशन भारद्वाज, सुमेर सिंह कटारिया, डॉ. सुभाष कौशिक, समरेन्द्र पांडे, परमेश भारद्वाज, नीरज यादव, प्रयाग राणा, नरेश सोनी आदि मौजूद रहे।


Related posts

Union Minister for Steel Birender Singh visited residence of Mr. J P Malhotra President DLF Industries Association

Metro Plus

भाजपा विश्व के अलग-अलग देश में अपनी शाखाएं खोल रही है: अमित आहूजा

Metro Plus

स्वास्थ्य मंत्री ने आशा वर्कस की सभी मांगों को लेकर एक बैठक की

Metro Plus