Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कोरोना बीमारी से मृतकों के परिजनों को कैसे मिलेगी 50 हजार रूपए की सहायता? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 12 जुलाई:
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना के कारण अकाल मौत का ग्रास बने नागरिकों के परिजनों को सरकार की ओर से 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जी रही है। जिला में प्रभावित परिजनों को आर्थिक मदद के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल सरलहरियाणा. जीओवी.इन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार समयावधि भी निर्धारित है।
डीसी जितेन्द्र यादव ने निर्धारित समयावधि की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 20 मार्च 2022 के बाद कोरोना महामारी से मृत्यु होने वाले लोगों के परिजन सहायता राशि के लिए 90 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर निर्धारित समय अवधि के भीतर कोई आवेदन नहीं कर पाया हो तो वह इस विषय को लेकर गठित ग्रीवेंस रिड्रेसल कमेटी के समक्ष अपील कर सकता है। कमेटी आवेदन से जुड़ी जानकारी का अध्ययन कर मामले में निर्णय लेगी। संबंधित को परिवार पहचान पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र तथा कोविड पॉजिटिव होने का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। आवेदन के एक माह में सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस संबंध में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि इस योजना का लाभ ऐसे पीडि़त परिवार उठा सकते हैं। जिनके परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु कोरोना की बीमारी से हुई हो या कोविड पॉजिटिव पाए जाने के 30 दिनों के अंदर हुई हो। ऐसे पीडि़त परिवार जिन्होंने अभी तक मृतक का मृत्यु प्रमाण किन्ही कारणों से नहीं बनवाया है। वे अपने नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।



Related posts

सच्चे मन से मां का गुणगान करने से हर मनोकामना पूरी होती है: सीमा त्रिखा

Metro Plus

असहाय निगमायुक्त! ग्रीवेंस कमेटी के आदेशों के बाद भी आखिर क्यों नहीं हो पा रही तोडफ़ोड़ की कार्यवाही?

Metro Plus

बस चलाते हुए मोबाइल पर बात की तो सस्पेंड कर दिए जाएंगे रोडवेज के ड्राइवर

Metro Plus