Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज ने शिक्षा मंत्रालय की NIRF रैंकिंग 2022 में छोड़ी अपनी छाप।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 जुलाई
: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2022 का 7वां संस्करण जारी किया। 11 श्रेणियों के लिए NIRF इंडिया रैंकिंग 2022 की घोषणा की गई है जिसमें समग्र, विश्वविद्यालय, प्रबंधन, कॉलेज, फार्मेसी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वास्तुकला, एआरआईआईए नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग कानून और अनुसंधान संस्थान शामिल हैं।
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (MRIIRS) ने एक बार फिर इंजीनियरिंग श्रेणी में NIRF INDIA RANKINGS 2022 में अपनी पहचान बनाई है।
MRIIRS एक वर्ष में 13 रैंक की छलांग के साथ भारत में सरकारी और स्वयं वित्त विश्वविद्यालयों संस्थानों में 105वें स्थान पर है। MRIIRS अब 101-150 के रैंकिंग बैंड और 151-200 के समग्र रैंकिंग बैंड के अंतर्गत आता है।
भारत भर से कुल 7254 उच्च शिक्षण संस्थानों ने एनआईआरएफ -2022 में भाग लिया और मानव रचना ने देश के सरकारी और निजी संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
इस अवसर पर डॉ० प्रशांत भल्ला ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये रैंकिंग हमारे 25 वर्षों के समर्पण और परिश्रम का प्रमाण हैं। जैसा कि हम इस वर्ष अपनी रजत जयंती पूरी कर रहे हैं। ये उपलब्धियां और भी विशेष हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शीर्ष बुनियादी ढांचे, कॉर्पोरेट गठजोड़ और उत्कृष्ट प्लेसमेंट पर हमारे रूख की पुष्टि करती हैं। मानव रचना ने टीचिंग, लर्निंग और रिसर्च (TLR) अनुसंधान और पेशेवर अभ्यास (RP) स्नातक परिणाम (GO) आउटरीच और समावेशिता (OI) साथ ही साथ सहकर्मी धारणा जैसे मापदंडों पर अच्छा स्कोर किया है।
रैंकिंग पर गर्व करते हुए मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ० प्रशांत भल्ला ने प्रदेशवासियों और मानव रचना टीम को बधाई दी है।


Related posts

सीमा त्रिखा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कल क्या कुछ खास करेंगी? देखें!

Metro Plus

वाईएमसीए के कुलपति डॉ० दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय कैलेंडर का विमोचन किया।

Metro Plus

रक्षाबंधन पर चिलाना परिवार ने दिया बहनों की रक्षा का वचन।

Metro Plus