Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 12वीं के परीक्षा परिणाम में नये आयाम स्थापित किए।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 जुलाई:
विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सैक्टर-15ए की होनहार छात्रा अनुष्का जैन कॉमर्स वर्ग में 98.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही हैं। अनुष्का ने बिजनेस स्टडीज तथा अकाउंटेंसी में 100 अंक प्राप्त कर अदभुत सफलता प्राप्त की है। साथ ही इकोनॉमिक्स में 99 अंक मैथ और अंग्रेजी में 95 अंक प्राप्त किए हैं। प्रियांशु 98.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहा है। प्रियांशु ने बिजनेस स्टडीज में 100 तथा इकोनॉमिक्स में 100 अंक, अकाउंटेंसी में 100 अंक, फिजिकल एजुकेशन में 100 अंक प्राप्त कर आश्चर्यजनक सफलता हासिल की है। मेडिकल वर्ग में अंजलि झा 97.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही है।
विद्यालय के लगभग 20 होनहार विद्यार्थियों जिसमें अनुष्का, प्रिंस, प्रियांशु, तनिश्क, मुस्कान, कशिश, अंजलि, सिद्धि आदि ने बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी , इकोनॉमिक्स, मैथस, फिजिकल एजुकेशन, केमिस्ट्री आदि विषयों में 100 अंक प्राप्त कर एक नया इतिहास रचा। इसके साथ ही विद्यालय के लगभग 35 होनहार विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। तनिष्क 97 प्रतिशत, सिमरन 97 प्रतिशत, मुस्कान 97 प्रतिशत, कशिश 96.8 प्रतिशत, सिद््िध 96.8 प्रतिशत, महिमा अरोड़ा 96.8 प्रतिशत सिद्धि बजाज 96.6 प्रतिशत, कार्तिककेय 96.4 प्रतिशत, हर्ष 96.2 प्रतिशत, प्रेरणा 95.6 प्रतिशत, प्रिंस 95.2 प्रतिशत, प्रियुश 95 प्रतिशत आदि।
विद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 90 अंक प्राप्त किए:-
विद्यालय की डॉयरेक्टर श्रीमती इंदिरा लोहिया तथा प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने बच्चों की शानदार सफलता पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर विद्यार्थी में योग्यता होती है। आज जरूरत है उस योग्यता को पहचानने और उचित मार्गदर्र्शन की। यदि विद्यार्थी की अपार क्षमता और योग्यता को सही दिशा मिले तो परिणाम हमेशा उत्कृष्ट रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूल इस प्रकार का सतत् प्रयास करता रहेेगा।


Related posts

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को भी हुआ कोरोना!

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने FPSC की ओवरऑल विनर की ट्रॉफी जीत अपना परचम लहराया।

Metro Plus

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई एलुम्नाई मीट

Metro Plus