Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

प्रदेश के 6 जिलों में आईसीयू लगाए जाएंगे: अनिल विज

महेश गुप्ता
चंडीगढ,15 सितम्बर:
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले चरण में प्रदेश के 6 जिलों में आईसीयू लगाए जाएंगे, जिससे पूरे राज्य के लोगों को लाभ होगा।
स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोंधित करते हुए बताया कि इन जिलों में अम्बाला, जीन्द, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी तथा पानीपत को शामिल किया जाएगा। इससे इन जिलों के आस-पास के जिलों के मरीजों को भी लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इन जिलों में लगाये जाने वाले चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वहां लगाई जाने वाली इकाइयों को ठीक प्रकार से संचालित किया जा सके। प्रदेश में जिलों में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त आईसीयू लगाने के लिए कुछ कॉरपोरेट घरानों ने रूची दिखाई है और जल्दी ही उनके साथ बैठक कर अन्तिम निर्णय लिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों, उपमंडल अस्पतालों को राष्टï्रीय ऐक्रिडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल (एनएबीएच) से पंजीकृत करवाने के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं तथा आधारभूत ढांचे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है। यह रिपोर्ट एक माह में सौंपने को कहा है ताकि इस दिशा में शीघ्र कार्य किया जा सके। इनमें प्रदेश के सभी 21 जिला अस्पतालों तथा 25 उपमंडल अस्पतालों को शामिल किया गया है। इसके पश्चात् इन अस्पतालों में एनएबीएच स्तर की सभी सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को डेंगू से बचाने के लिए प्रदेश के सभी गली-मौहलों में तुरंत फोगिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में डेंगू जांच के लिए मशीनें स्थापित करने के लिए तुरन्त नई मशीने खरीदी जाएं ताकि सभी मरीजों की जांच समय पर हो सकें और उनका उपचार किया जा सके। लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाने के लिए विज्ञापन, दिशा-निर्देश तथा विद्यालयों में बच्चों को शिक्षित करने के भी निर्देश दिए ताकि डेंगू को फैलने से बचाया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, जिलों के सिविल सर्जन का एक व्टैसअप ग्रुप बनाने को कहा ताकि सभी अधिकारियों को तुरन्त दिशा-निर्देश दिए जा सके। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री आर आर जोवल, एनएचएम के मिशन निदेशक एस०नारायणन तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


Related posts

50 पौधे लगाकर भाजपा नेता अनीता पाराशर ने दिया पौधारोपण करने का संदेश

Metro Plus

धर्म व जात के नाम पर बांटने वालों के खिलाफ होना होगा एकजुट: अशोक तंवर

Metro Plus

मुख्यमंत्री ने किया गऊशाला का औचक निरीक्षण

Metro Plus