Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS का CBSE कक्षा 10वीं एवं 12वीं का शानदार रहा परीक्षा परिणाम।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 23 जुलाई:
सैक्टर- 31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल का 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया। मनस्वी गोयल ने जहां 97.8 प्रतिशत अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया वहीं अभिनव झा ने 97.4 प्रतिशत, निशुपाल ने 96.4 प्रतिशत, मेघा ने 96.2 प्रतिशत और तोषिता यादव ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
गणित विषय में अभिनव झा ने 100 प्रतिशत, मनस्वी गोयल ने 99 प्रतिशत, धु्रव कुमार झा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
सामाजिक विज्ञान में तहमिना खान ने 100 प्रतिशत, मनस्वी गोयल 99 प्रतिशत, निशु पाल ने 98 प्रतिशत, अभिनव झा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कम्प्यूटर में मनस्वी गोयल और तहमिना खान ने 100 प्रतिशत, निशु पाल 99 प्रतिशत मेघा ने 99 प्रतिशत प्रथम जोशी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
अंग्रेजी विषय में युवराज भारद्वाज ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
हिंदी विषय में मनस्वी गोयल ने 99 प्रतिशत हर्षिता यादव और जितेन कुमार ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विज्ञान में निशु पाल और तोषिता यादव ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।
कक्षा 12वीं विज्ञान धारा (सांइस स्ट्रीम) में मोहित कुमार ने 95.8 प्रतिशत अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया एवं वाणिज्य धारा (कॉमर्स स्ट्रीम) में आयुश शर्मा ने 92.2 प्रतिशत अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 63 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए एवं कक्षा 12वीं के 43 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके फरीदाबाद मॉडल स्कूल को गौरवान्वित किया। छात्रों ने इस सफलता के लिए अपने स्कूल, अध्यापकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एफएमएस के प्रधानाचार्य उमंग मलिक और शैक्षणिक निदेशिका शशि बाला ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया।


Related posts

वाह रे MCF अफसरों, कंपलीशन सर्टिफिकेट एप्लाई करने से पहले ही दे दिया अप्रूवल!

Metro Plus

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वायरस जागरूकता अभियान प्रतियोगिता का आयोजन किया

Metro Plus

PRAYAS Welfare Association संस्था आने वाले भविष्य में सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी: कप्तान सिंह सोलंकी

Metro Plus