Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल ने CBSE के परीक्षा परिणामों में शहर को फिर से दिये कई टॉपर।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 जुलाई
:गत् वर्षों की भांति ही इस बार भी कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 12वीं एवं 10वीं कक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। कक्षा 12वीं के आकाश वत्स ने 98 प्रतिशत एवं कक्षा 10वीं की गरिमा शर्मा ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल एवं बल्लभगढ क्षेत्र में टाप किया। घोषित हुए परिणामों ने विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को हर्षोल्लास से भर दिया है।
कक्षा 12वीं में आट्र्र स्ट्रीम के आकाश वत्स ने 98 प्रतिशत (फिजीकल एजूकेशन-100, पॉलिटिकल साईंस-99, मैथ्स-98 अंग्रेजी-95, इतिहास-95) स्कूल में टॉप किया। कॉमर्स स्ट्रीम के अनुज 95.2 (विजिनस-99, अकाउन्टेंसी-97, फिजीकल एजूकेशन-93, ईकॉनमिक्स-92) तथा साईंस स्ट्रीम के नान मेडिकल विषय में कनक ने 95 प्रतिशत (इंग्लिश 94, फिजिक्स 94, मैथ्स 96, फिजिकल 96, केमिस्ट्री 92) अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त आट्र्स में निकिता ने 97.6 प्रतिशत, पलक ने 96.3 प्रतिशत, शिवानी ने 94.6 प्रतिशत, स्नेहा ने 94 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में मुस्कान ने 95 प्रतिशत, इशांत ने 94.3 प्रतिशत, भूमिका ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
स्कूल के 36 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत, 28 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत, 30 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत एवं 40 विद्यार्थियो ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही 70 विद्यार्थियों ने 95 एवं उससे अधिक अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। घोषित हुए 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
इसके साथ कक्षा 10वीं में गरिमा शर्मा ने 98.2 प्रतिशत हासिल करके बल्लभगढ क्षेत्र में नाम रोशन किया। इसके अलावा सोम्या (95.6 प्रतिशत), गरिमा छाबरा (95 प्रतिशत), प्रयांशु (95 प्रतिशत) प्रतिशत अंक हासिल किये।
इस सत्र में कक्षा 10वीं में 104 विद्यार्थी बैठे थे जिसमें से 15 विद्यार्थियों (गरिमा शर्मा, सोम्या, गरिमा छाबरा, प्रयांशु, नम्रता, ख्वाइश, आशि यादव, भविष्य कुमार, प्रकृति, प्रिंस छौंकर, शाक्षी, इशिका, आदित्य मिश्रा, नमन एवं दिव्यांक यादव) ने 90 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा 24 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत या इससे अधिक प्रतिशत अंक एवं 48 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया। कक्षा 10वीं में भी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
इन परीक्षा परिणामों ने कुन्दन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने पूरे बल्लभगढ क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। वास्तव में ही यह विद्यालय एक कीर्ति स्तम्भ बनकर उभरा है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भारतभूषण शर्मा ने बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ये प्रयास यहीं नहीं थमने चाहिए बल्कि भविष्य में भी जारी रहने चाहिए।
भारतभूषण शर्मा ने सीबीएसई के परिणाम अव्वल लाने में सभी छात्रों की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के प्रयासों के लिए उन्हें हार्दिक अभिनन्दन किया। उन्होंने अभिवावकों को भी सराहा कि विद्यालय एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों से ही गौरवभर्या स्थिति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि जबसे हमने स्कूल की नींव डाली है तब से हमने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा है। बल्कि हम परीक्षा परिणामों में उत्तरोत्तर प्रगति ही करते रहे हैं।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती कमल अरोड़ा ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय का सर्वोपरि उद्देश्य विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य है। इस बार के परीक्षा परिणामों ने हमने अपने ही सारे रिकार्डों को धवस्त कर दिया है। उन्होने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कहा कि हम भविष्य में भी बेहतर परिणाम देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता ने मुझे नि:शब्द कर दिया है। उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ कहा कि आगामी सत्र में हमारे विद्यालय का ही कोई विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर आकर स्कूल, जनपद, राज्य एवं राष्ट्र का नाम उज्जवल करेगा।


Related posts

Dr. Motilal Gupta को हरियाणा गरिमा Award-2019 देकर किया गया सम्मानित

Metro Plus

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MAKE IN INDIA का वादा किया लेकिन इसे रेप इन इंडिया दे दिया: शारदा राठौर

Metro Plus

अब पार्षद भी नहीं बन सकेंगे हरियाणा के अनपढ़

Metro Plus