Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

ग्रीन बैल्ट में अवैध रूप से बने रास्ते को एसएचवीपी के अधिकारी करवाएगें बंद! जाने क्यों?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 10 अगस्त:
मंडलायुक्त संजय जून ने अमृता अस्पताल के उद्वघाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से समीक्षा बैठक की। उन्होंने वीवीआईपी रूट, हेलीपैड, सामान्य पार्किंग व वीवीआईपी पार्किंग सहित स्टेज, बेरिकेडिंग का व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को अमृता अस्पताल का उद्वघाटन करेंगे। यह देश के बड़े अस्पतालों में शामिल है और क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कई वीआईपी व वीवीआईपी भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ऐसे में अमृता अस्पताल जाने वाली सभी सड़कों व आस-पास के कार्यों को गंभीरता से साथ सभी विभागों को 19 अगस्त तक समय पर पूरा करना है। उन्होंने कहा बडख़ल चौक से सौंदर्यीकरण के लिए एचएसवीपी, एफएमडीए, एमसीएफ व एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क की ग्रीन बैल्ट में कुछ लोगों ने अवैध रूप से रास्ते बना रखे हैं ऐसे में एसएचवीपी अधिकारी तुरंत इन रास्तों को बंद कराएं। इसके साथ ही उन्होंने सड़क पर लगी सब्जी मंडी को जल्द से जल्द शिफ्ट करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने सड़क निर्माण कार्य, पौधरोपण और हेलीपैड के लिए अलग-अलग साइटों के बारे में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव, एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, डीसीपी नितीश अग्रवाल, एमसीएफ के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा, सीईओ जिला परिषद सतेन्द्र दुहन, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार, एमसीएफ के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर इंद्रजीत कुल्हडि़य़ा, एसीपी सतपाल सिंह, डीआईपीआओ राकेश गौतम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Related posts

उद्योगपतियों का सपना होगा साकार, अगले 6 महीने में फरीदाबाद में आएगी मदर युनिट

Metro Plus

शिविर में योग गुरू बाबा रामदेव ने लोगों को योगासन सिखाया

Metro Plus

किसानों और आढ़तियों के लिए सरकार की तरफ से खुशखबरी! देखें क्या?

Metro Plus