Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है सरूरपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 अगस्त:
औद्योगिक जिले फरीदाबाद में सक्रिय सरूरपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन केन्द्र व प्रदेश सरकार के हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। आज 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिवसीय अभियान को सार्थक बनाने के लिए एसोसिएशन ने अपने सरूरपुर इंडस्ट्रीज क्षेत्र मे स्थित प्रत्येक कंपनी/फैक्ट्री पर झंडा लगाने के लिए अपने कार्यालय से उद्योगपतियों को तिरंगा बांटने का अभियान छेड़ा हुआ है।
सरूरपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र पाल शाह, जनरल सेक्रेटरी विनोद बंसल और कोषाध्यक्ष वीके गुप्ता ने बताया कि उनकी एसोसिएशन ने सरूरपुर इंडस्ट्रीज क्षेत्र की हरेक कंपनी/फैक्ट्री पर तिरंगा लगवाने का बीड़ा उठाया है जिसके चलते उन्होंने छ: हजार झंडे लिए हैं। उपरोक्त पदाधिकारियों का कहना है कि चूंकि तिरंगा हर भारतवासी का अभिमान है इसलिए हर भारतवासी को इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। यह देश की समस्त विविधताओं को एकता के सूत्र में पिरोकर अदभुत राष्ट्रभक्ति का सृजन करता है।
नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज से सरूरपुर इंडस्ट्रीज क्षेत्र में स्थित सभी यूनिटों पर झंडा फरहाना शुरू किया गया है। इन्होंने कहा कि सभी यूनिटों पर तिरंगा लगाकर देश के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले वीरों को नमन किया जायेगा।
एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र पाल शाह, जनरल सेक्रेटरी विनोद बंसल और कोषाध्यक्ष वीके गुप्ता ने क्षेत्र में स्थित कंपनी के प्रबंधकों,कर्मचारियों व समाज के लोगों को देशभक्ति के इस जागृति अभियान से जुडऩे व अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए अपील की।


Related posts

कवियों ने बिखेरे हंसी के फव्वारे, अग्रवाल समिति ने किया कवि सम्मेलन

Metro Plus

समाज में फैली बुराईयों को हम सभी मिलकर ही समाप्त कर सकते: गरिमा सिंह तोमर

Metro Plus

सब्सिडी से नहीं चल सकती दिल्ली मैट्रो किराया बढ़ाना जरूरी था: मंगू सिंह

Metro Plus