Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

गवर्नर और हरियाणा एज्युकेटर्स क्लब की मुलाकात में क्या हुआ? देखें।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Chandigarh/Faridabad News, 30 अगस्त:
हरियाणा के महामहिम गवर्नर बंडारू दत्तारेय ने हरियाणा एज्युकेटर्स क्लब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हें अध्यापकों के महत्व को बढ़ाने की सलाह दी। साथ ही महामहिम ने क्लब के सदस्यों को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ाने के लिए स्कूलों के सहयोग की सलाह दी। वहीं क्लब के सदस्यों ने महामहिम गवर्नर बंडारू दत्तारेय को फरीदाबाद आने का निमंत्रण भी दिया।
बता दें कि हरियाणा एज्युकेटर्स क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन चंडीगढ़ में महामहिम गवर्नर मुलाकात की। इस विशेष प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता संदीप जोशी, क्लब के प्रधान रमेश डागर, शिक्षाविद्व अनिल रावल, दीपक यादव, अजित डागर, सुनील डांगी व फरीदाबाद नगर निगम के पार्षद मुकेश डागर शामिल रहे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम गवर्नर को बुक्के भेंट कर शुभकामनाएंं दी। मुलाकात के दौरान बंडारू दत्तारेय ने क्लब के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए हरियाणा एज्युकेटर्स क्लब के बारे में बारीकी से जानकारी ली। क्लब के सदस्यों ने महामहिम को क्लब की मैगजीन प्रस्तुत की।
इस अवसर पर क्लब के प्रधान रमेश डागर ने कहा कि गवर्नर बंडारू दत्तारेय से मुलाकात काफी सकारात्मक रही जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में सुधार पर भी बात हुई। श्री डागर ने कहा कि शिक्षा प्रणाली को सामान्य और तकनीकी पटरियों के बीच अधिक लचीलापन अथवा सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता है। इसे आत्मप्रभावकारिता और टीमवर्क जैसे सामाजिक व्यवहार कौशल पर अधिक ध्यान देते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में शिक्षण संस्थान प्रभावी नवाचार के क्लस्टर बन सकें। उदाहरण के लिए स्टार्टअप इंडिया पहल के एक भाग के रूप में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों में विश्वविद्यालयों और निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच आपसी सहयोग के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने हेतु सात नए शोध पार्क स्थापित किए गए थे। इस तरह की पहल को और बढ़ावा देने की जरूरत है।
इस मौके पर क्लब के प्रवक्ता दीपक यादव ने कहा कि सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए हैं और इन प्रयासों से काफी सुधार भी हुआ है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है ताकि शिक्षा के अधिकार को सभी के लिए सुनिश्चित किया जा सके और यह सरकार शिक्षण संस्थानों और समाज के आपसी सहयोग से ही आगे बढ़ाया जा सकता है और इस प्रकार की मुलाकातों से ऐसे प्रयासों को बल मिलता है।



Related posts

आजादी के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारों को हवा में छोड़ मुख्यमंत्री ने किया 31वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्वघाटन

Metro Plus

बच्चों को भविष्य के हिसाब से तैयार करें, शिक्षक अभिभावक : लखन सिंगला

Metro Plus

भाजपा के भ्रष्टाचार का निगम चुनाव में वोट की चोट से जवाब देगी फरीदाबाद की जनता: उदयभान

Metro Plus