Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 2 सितंबर: जिला उपायुक्त विक्रम ने बताया कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार 4 सितंबर को दोपहर बाद 2:00 बजे हुड्डा सम्मेलन केंद्र सैक्टर-12 में जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक में रखी गई शिकायतों से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिला उपायुक्त विक्रम ने कहा कि जिस विभाग कि जो भी शिकायत जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक में रखी गई है वह अपने विभाग से संबंधित शिकायत के संबंध में पूरी तैयारी करके बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।