Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

UPSC द्वारा आयोजित एनडीए व एनएसीडीएस 2022 की लिखित परीक्षा में कोई भी कोताही नहीं होगी बर्दाश्त: परमजीत चहल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 सितंबर:
एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए व एनएसीडीएस 2022 की लिखित परीक्षा में कोई भी कोताही नहीं बर्दाश्त होगी। उन्होंने कहा कि किसी के भी दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम परमजीत चहल सैक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए आयोजित फाइनल रिहर्सल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 4 सितंबर को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा फरीदाबाद में एनडीए व एनएसीडीएस की 2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए जिला फरीदाबाद में 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए केंद्र वार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की नियुक्तियां की गई हैं। लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अन्य अधिकारियों द्वारा सभी ऑफिसर एवं मजिस्ट्रेट को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
यूपीएससी के सैक्शन ऑफिसर आशीष ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर 12405 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा पहले चरण में सुबह 10 से 12:30 बजे और दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। इसी प्रकार सीडीएस- परीक्षा पहले चरण में सुबह 09 से 11 बजे तक और दूसरे चरण में 12 बजे से दो बजे तक तथा तीसरे चरण में दोपहर 03 बजे से सांय 5 बजे तक होगी। परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।
फाइनल रिहर्सल में सीटीएम नसीब कुमार, यूपीएससी के सहायक सेक्शन ऑफिसर सुनील कुमार, एसीपी सत्यपाल यादव, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी, तहसीलदार नेहा सारण, नायब तहसीलदार अजय कुमार, करण कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Related posts

Haryana Chief Minister, Mr. Manohar Lal with new Chief Secretary, Mr. P. K. Gupta who called on him at his residence at Chandigarh.

Metro Plus

Strive इंडस्ट्री क्लस्टर योजना को प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रयास सराहनीय: संजीव शर्मा

Metro Plus

लूट की वारदात को देने वाली नौकरानी व उसके प्रेमी को क्राइम ब्रांच ने मात्र 48 घंटों में किया गिरफ्तार।

Metro Plus