Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

मुख्यमंत्री घोषणा के विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं अधिकारी: डीसी विक्रम

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 6 सितंबर:
जिला उपायुक्त विक्रम ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा घोषित किए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता पूरी तरह से नियमों के अनुरूप होनी चाहिए। मुख्यमंत्री घोषणा के जो विकास कार्य शुरू नहीं किए गए हैं उन्हें यथाशिघ्र शुरू करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों पर काम चल रहा है उन्हें निर्धारित समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
जिला उपायुक्त विक्रम ने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि विकास कार्य प्रभावी रूप से हो सकें। उन्होंने कहा कि जिस भी विकास परियोजना पर कार्य शुरू हो चुका है उस कार्य पर पूरी नजर रखें ताकि विकास कार्य अच्छी तरह से हो सकें।
इस मौके पर जिला उपायुक्त ने कहा कि निर्माण प्रक्रिया के दौरान विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किसी भी समय निर्माण सामग्री के नमूने लेकर जांच लैब से कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिला आमजन को विकास परियोजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि वो विकास योजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही समय-समय पर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी की जाए। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और विकास कार्य समय पर पूरे होंगे।
जिला उपायुक्त विक्रम ने जिले में चल रहे मुख्यमंत्री घोषणा के विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का त्वरित लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास परियोजनाओं को लेकर हर समय अपडेट रहें। सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले।
जिला उपायुक्त विक्रम ने खेल, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, एचएसवीपी, परिवहन, कृषि, पशुपालन एवं डेयरी विभाग सहित सभी विभागों के मुख्यमंत्री घोषणा के विकास कार्यों की एक-एक करके विभागवार समीक्षा की।
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री घोषणा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में एडीसी अपराजिता, डीडीपीओ राकेश मोर, एसीईओ कम बीडीपीओ अंकिता अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी बिजेन्द्र राणा, डीएचबीवीएन कार्यकारी अभियंता उर्मिला ग्रेवाल, पीडब्लूडी बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिन्धु सहित मुख्यमंत्री घोषणा के विकास कार्यों से जुड़े विभागों के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।


Related posts

एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन में दो-दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया

Metro Plus

जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य: पं० मूलचंद शर्मा

Metro Plus

सूरजकुंड मेला में आज उमडी भारी भीड़ लगभग एक लाख लोगों ने देखा मेला

Metro Plus