Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

जिला प्रशासन रोटरी के साथ मिलकर फरीदाबाद में और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगा: DC विक्रम

रोटरी ने सरकारी स्कूल की गरीब व जरूरतमंद छात्राओं को साइकिलें व सेनेटरी पैड वितरित किए।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 सितंबर:
जिला प्रशासन रोटरी क्लब तथा अन्य समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मिलकर फरीदाबाद में और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत हो तो निश्चित तौर पर बच्चों को सफलता मिलेगी। 117 वर्ष पुराना रोटरी लोगों के उत्थान के लिए फरीदाबाद में बेहतर कार्य कर रहा है, इसकी जानकारी उन्हें मिली है। यह कहना था जिला उपायुक्त विक्रम का जो आज स्थानीय कन्वेंशन हॉल में डिस्ट्रिक रोटरी द्वारा आयोजित गरीब छात्राओं को साइकिल व सेनेटरी पैड वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त विक्रम ने कहा कि आज सरकारी स्कूल की जिन जरूरतमंद छात्राओं को ये साइकिलें मिली हैं, वे निश्चित तौर पर इसका बहुत अच्छा प्रयोग करके अपनी शिक्षा को और बेहतर तरीके से करने का प्रयास करेंगी। जहां पढ़ाई व अन्य कोचिंग के लिए उन्हें पैदल जाना पड़ता था, अब वह साइकिल से कम समय में पहुंचकर अपने समय का सदुपयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लबों द्वारा स्वास्थ्य हेल्थ चेकअप कैंप, रक्तदान शिविर और कैंसर रोगियों के लिए परामर्श शिविर सहित समाजसेवा के लिए अन्य बेहतर कार्य फरीदाबाद में किए जा रहे हैं। उसके लिए रोटरी क्लबों के सभी अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को और बेहतर सहयोग रोटरी क्लब व प्रशासन करेंगे तो निश्चित तौर पर वे अपने मिशन में कामयाब होंगे।
इस अवसर पर रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक कंटूर ने कहा कि यह रोटरी क्लब 117 साल पुराना है। जहां फरीदाबाद में 30 से ज्यादा क्लब काम कर रहे है। रोटेरियन किसी भी कार्य को करने में पीछे नहीं रहते। उन्होंने कहा कि आज रोटरी क्लब द्वारा 120 जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल व 5000 सेनेटरी पैड वितरित किए जा रहे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लबों द्वारा स्कूलों को गोद लेने का काम भी शुरू कर दिया गया है। कई स्कूलों में वाशिंग स्टेशन लगाए गए हैं जहां बच्चों को हाथ धोना की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से सीखा कर जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम में रोटरी के जेपी मल्होत्रा ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे रक्तदान शिविरों, स्वास्थ्य जांच कैंप तथा कैंसर रोगियों के लिए परामर्श देने सहित अन्य समाजसेवी सहयोग बारे विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर रोटरी क्लब द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसको और भी बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि फरीदाबाद में रोटरी क्लब बच्चों को अच्छी तरह से गाइड कर रहे हैं। यह निश्चित तौर पर और बेहतर कार्य करके रोटरी क्लब भविष्य में और भी मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे महिला होने पर गर्व है कि रोटरी क्लब भी महिलाओं व छात्राओं के लिए बेहतर करने का प्रयास कर रहा है, जोकि निश्चित तौर पर कारगर साबित होगा।
इस साइकिल वितरण समारोह में जिला उपायुक्त विक्रम ने सरकारी स्कूल की छात्राओं के विचार जानने के लिए जब उन्हें मंच पर बुलाया तो 10 +2 की छात्रा तृप्ति, मानसी, काजल, वर्षा गुप्ता, संज्ञा सहित अन्य छात्राओं करिश्मा व कृष्णन ने बताया कि भविष्य में वह किस-किस प्रकार की पढ़ाई करके क्या बनना चाहती हैं। किसी छात्रा ने आईएएस बनने की बात कही तो किसी ने डॉक्टर बनने की और किसी में सीए बनने की बात कही। साथ ही साथ इन्होंने रोटरी के कार्यों को देखते हुए बड़े होकर रोटेरियन बनने की बात भी कही।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट नसीब कुमार सहित दीपक यादव, अनुभव माहेश्वरी, डॉ. पुनीता हसीजा आदि विभिन्न रोटरी क्लब के अध्यक्ष, पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ० मनीष चौधरी सहित अन्य शिक्षक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Related posts

श्रीराम कथा का चौथा दिन चौपाइयों के साथ राम जन्म की घोषणा पर झूमे श्रद्धालु

Metro Plus

जनसुविधाओं को लेकर कांग्रेसी करेंगे भाजपा के मंत्रियों का घेराव

Metro Plus

एक नबंर की मार्किट में जाने वाले लोगों को मिलेगी ट्रैफिक से निजात! देखें कैसे?

Metro Plus