Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

तिगांव से बल्लभगढ़ रोड़ का काम कब तक होगा शुरू? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 सितंबर:
तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरसात बीत गई है अब विकास कार्यों में तेजी लाएं जिससे हम लोगों को राहत दे सकें।
इस मौके पर विधायक नागर के निवास पर रखी बैठक में पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, पंचायती राज विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बरसाती मौसम में विकास कार्यों के पिछड़ जाने की बात कहते हुए नागर ने अब काम में तेजी लाने की बात कही। तय हुआ कि तिगांव से बल्लभगढ़ रोड़ का काम एक दो दिन में ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा कि वह तिगांव विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को बनाने और उनकी मरम्मत किए जाने के एस्टीमेट बनाने के लिए कहा। जिससे कि जल्द से जल्द मंजूरी लेकर इन पर काम शुरू किया जा सके।
वहीं पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को भी पेयजल आपूर्ति की योजनाओं को मूर्त रूप देने नए नलकूपों और पानी की लाइन डाले जाने की योजनाएं बनाने के लिए कहा। बैठक में मौजूद बीडीपीओ अजीत सिंह ने भी काम में तेजी लाए जाने पर सहमति जताई। विधायक नागर ने उन्हें सफाई कर्मचारियों की रूकी हुई पेमेंट करवाने और साफ -सफाई के काम को दुरूस्त करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी निरीक्षण की आवश्यकता हो उसके बारे में उन्हें बताएं। लेकिन किसी भी कार्य में ढील बिल्कुल न दें।
इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास कार्यों के लिए किसी भी चीज की कमी नहीं है। केवल बरसात का मौसम ऐसा होता है कि जिसमें विकास कार्य प्रभावित होते हैं। लेकिन अब जबकि बरसात जा चुकी है तो ऐसे में हम सभी कार्यों में तेजी लाए जाने के लिए मैदान में हैं और लोगों को जल्द ही बदलाव नजर आएंगे। बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता प्रदीप सिद्धू, एसडीओ प्रकाश लाल, पब्लिक हेल्थ के एसडीओ अजय जिंदल और पंचायती राज से भी कई अभियंता मौजूद रहे।


Related posts

K.L Mehta College की N.S.S छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत रैली का आयोजन किया गया

Metro Plus

विश्व एड्स दिवस पर एडवांस्ड इंस्टीट्यूट में किया गया पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Metro Plus

रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल द्वारा किया गया मेघा पौधारापण कार्यक्रम का आयोजन

Metro Plus