Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 9 सितंबर: तिगांव स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा डिस्ट्रिक्ट आर्चरी स्कूल गेम्स का आयोजन किया गया। यह आयोजन 8 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगा। यह पूरा आयोजन डीईओ मुनेश चौधरी एवं एईओ हरबीर अधाना की इंचार्जशिप में होगा। पहले दिन खेले गए लड़कों के अंडर 19 कम्पाउंड मुकाबले में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के तरूण ने 329 पॉइंट हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 323 पॉइंट के साथ डीवीएन स्कूल के उमेश अग्रवाल और 293 पॉइंट के साथ रावल इंटरनेशनल स्कूल के शिवम् कुमार क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा 250 पॉइंट हासिल करने वाले अग्रवाल पब्लिक स्कूल के यश और 237 पॉइंट के साथ मॉडर्न आर्य मंदिर के पुष्पेंदर गुप्ता क्रमश: चौथा और पांचवा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। स्कूल की आर्चरी अकादमी के कोच नीरज वशिष्ठ ने सभी खिलाडियों को जीत के टिप्स दिए और मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपना भविष्य सवारने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी को अच्छा प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामनायें दीं।