Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर और कोविड वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 12 सितंबर:
मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरू माता सुदीक्षा महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच सैक्टर-16ए में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के 146 भक्तों द्वारा नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु रेड क्रॉस सोसायटी, बी.के. सरकारी अस्पताल,भगत सिंह हॉस्पिटल, ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित हुई। इसके अतिरिक्त साथ में ही कोविड वैक्सीन कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें कुल 174 नागरिकों ने लाभ उठाया।
इस शिविर का उद्वघाटन केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कर कमलों द्वारा किया गया। उनके साथ सन्त निरंकारी मंडल के प्रधान सी.एल. गुलाटी एवं मेडिकल कोऑर्डिनेटर नरेश अरोड़ा, पार्षद सुभाष आहूजा तथा अन्य निरंकारी भक्त उपस्थित रहे।
इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी-भूरी प्रशंसा की। मेयर सुमन बाला ने भी रक्तदान शिविर में शिरकत की एवं रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
इसके अतिरिक्त मुखी जसपाल सिंह द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,359 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,16,217 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।
संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ-साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यत: रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।


Related posts

दो पुलिस अधिकारियों की सहायता ले सन्नी बादल ने कौन सा नेक काम किया देखे?

Metro Plus

कोविड-19 के चलते DCP मकसूद अहमद ने ली मीटिंग, जानिए क्या कहा?

Metro Plus

DC यशपाल की पहल पर हेल्प-मी एप से अब जरूरतमंद ले सकेंगे सरकार से सहायता

Metro Plus