Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री जन्मोत्सव को लेकर ADC अपराजिता की मीटिंग में देखो क्या हुआ?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 13 सितंबर:
एडीसी अपराजिता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव को 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाया जाएगा। इस पखवाड़ा को पोषण माह 2022 कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। एडीसी अपराजिता मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा मीटिंग आयोजित कर रही थी।
इस मौके पर एडीसी अपराजिता ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल करके गंभीरता के साथ सरकार द्वारा जारी निर्धारित हिदायतों के अनुसार पोषण अभियान का बेहतर क्रियान्वयन करें। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पोषण माह का प्राथमिक उद्वेश्य पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। पोषण माह का प्राथमिक उद्वेश्य पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और परिवारों द्वारा आसानी से अपने बच्चों और गर्भवती या स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण के पूरक के लिए सरकारी सेवाओं तक पहुंचने में सहायता करना है।
बैठक में एडीसी अपराजिता ने क्रमश: शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं किसान कल्याण, आयुष विभाग सहित सभी विभागों के कार्यक्रमों की समीक्षा की।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने विभागवार विभिन्न विभागों की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
गौरतलब रहे कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान गत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक जिला फरीदाबाद में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कई गतिविधियां करवाई जा रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सहायता से महिलाओं एवं किशोरियों के अनीमिया कैंप, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका, अति कुपोषित बच्चों की खास देखभाल करने के बारे माता-पिता को सचेत करना, प्रभात फेरियां निकालना, जन्म के बाद मां एवं बच्चे के स्वास्थ्य कि देखभाल करने हेतु सन्देश, स्कूलों में बच्चों के साथ खेलो और पढ़ो गतिविधि, आयुष विभाग के साथ मिलकर योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के बारे में जागरूक करना, पोषण मेला, स्वयं की साफ-सफाई पर ध्यान देने योग्य बातें बताना, पोषण के 5 सूत्रों से सबको अवगत करवाना, मां की रसोई इत्यादि शामिल हैं। गर्भवती औरतों की गोदभराई एंव 6 महीने से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन भी किए जा रहे हैं ।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी, जिला आयुष अधिकारी डॉ० अजीत कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ० वीरेंद्र आर्य, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ० मंजु श्योरान, अनिता गाबा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Related posts

MLA नरेंद्र गुप्ता क्षेत्र का विकास करवाने में फेल, सरकार में लिखी जा रही है फरीदाबाद के विनाश की गाथाएं: सुमित गौड

Metro Plus

शहर को हरा-भरा प्रदूषण रहित बनाना हम सबका दायित्व: आर.के. चिलाना

Metro Plus

महादेव मन्दिर सैक्टर 8 के प्रधान बने समाज सेवी तिलकराज शर्मा

Metro Plus