Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जिला उपायुक्त विक्रम ने आमजन को दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 सितम्बर:
डीसी विक्रम ने हिंदी दिवस के अवसर पर संदेश के माध्यम से आमजन को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी मात्र एक भाषा नहीं बल्कि एक ऐसा माध्यम है जो भारत के कोने-कोने में बैठे लोगों को एक दूसरे से जोडऩे का काम करती है। उन्होंने हिंदी भाषा का भारत में विशेष स्थान बताते हुए कहा कि वैसे तो भारत में सभी भाषाओं का समृद्ध इतिहास है और भारतीय संविधान में भाषाओं के लिए अलग से प्रावधान रखे गए हैं लेकिन हिन्दी भाषा ने भारत के जनमानस में विशेष स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता प्राप्ति में हिंदी का महान योगदान है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के विकास से राष्ट्र और अधिक मजबूत होगा। हिंदी भाषा ही नहीं, जनमानस की भावनाओं की अभिव्यक्ति भी है।
जिला उपायुक्त ने कहा कि आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन हिंदी भाषा के महत्व को पहचानने और युवा पीढ़ी को इसके अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है। भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है जबकि विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है। हिंदी भाषा को स्कूल, कॉलेज, बैंक, कार्यालय आदि में मुख्य रूप से प्रयोग लाया जाता है।
जिला उपायुक्त ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा हिंदी का दिल से आदर-सम्मान करना चाहिए और इसे बोलने, लिखने व पढऩे में कोई शर्म-संकोच नहीं करनी चाहिए। हिंदी भाषा हम सभी भारतवासियों का गर्व है। हिंदी की सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है। हिन्दी दिवस पर मैं उन सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं जिन्होंने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान दिया है।



Related posts

अशोक तंवर ने मोदी सरकार पर राफेल डील में लगाया 41 हजार 205 करोड़ के घोटाले का आरोप

Metro Plus

मुख्यमंत्री भी छात्रसंघ चुनाव पर अपना रुख साफ करे: कुलदीप सिंह

Metro Plus

डीएचबीवीएन के 38 अधिकारियों के विरूद्ध पिलर बॉक्स घोटाले में चार्जशीट जारी

Metro Plus