मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,17 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज 17 सितम्बर को पूरे देश में देश में मनाया गया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को सभी ने अलग-अलग अंदाज में शुभकामनायें दीं। इसी कड़ी में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से हैप्पी बर्थ-डे मोदी जी की रचना बनाकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर बच्चों को मिठाई बांटी गई और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
विद्यासागर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश ने विश्वपटल पर अपनी अह्म जगह बनाई है। उनके द्वारा दूरदर्शी सोच के साथ चलाये गए स्वच्छ भारत अभियानए बेटी बचाओ बेटी प?ाओ योजनाए खेलो इंडिया अभियान, स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे प्रयासों से आज भारत की एक अलग छवि विश्व के सामने आई है। इन सभी प्रयासों का ही फल है कि आज भारत की बेटियां देश की उन्नति में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं। खेलो इंडिया की सफलता को सभी ने हाल ही में हुए कामनवेल्थ गेम्स में देखा है जहां 19-20 साल के युवा एथलीटों ने देश को गौरवान्वित किया। स्टार्टअप इंडिया के कारण आज देश में 75 हजार स्टार्टअप काम कर रहे हैं और उनमें से 100 यूनिकॉर्न हैं।
स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की बात की जाये तो वो भारत जो अपनी सुरक्षा की जरूरतों का अधिकांश हिस्सा आयात करता था, आज वही भारत स्वदेश निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत हिन्द महासागर में उतर चुका है और तेजस जैसे लड़ाकू विमान बनाने के साथ-साथ मित्र देशों को भी निर्यात कर रहा है। इन सभी सफलताओं का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को जाता है।
दीपक यादव ने कहा कि 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने 2047 यानि देश की 100वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में पहुंचने का बड़ा लक्ष्य रखा है जिसको फलीभूत करने के लिए हर भारतवासी को तन-मन और धन से देश की सेवा में जुट जाना चाहिए और मेहनत, ईमानदारी और लगन के साथ अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।