Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अग्रवाल समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 21 सितंबर:
अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ द्वारा अग्र भागवत कथा का आयोजन 22 से 25 सितंबर तक किया जा रहा है। समिति के सचिव पंकज सिंगला एवं ऑडिटर राजेश बंसल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की 5146वीं जयंती के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन की संगीतमय कथा पुष्कर राज से पधार रहे आचार्य नर्मदा शंकर द्वारा की जाएगी। जयंती उत्सव के प्रथम दिन 22 सितंबर को बैंड बाजों के साथ समिति की महिला इकाई द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन 18 अश्वों पर 18 अग्र राजकुमारों व विशाल रथ पर महाराजा अग्रसेन की झांकी के साथ किया जा रहा है। कलश यात्रा हनुमान मंदिर चावला कॉलोनी से प्रारम्भ होकर अग्रसेन भवन पहुंचेगी।
समिति के प्रधान जितेंद्र सिंगला एवं उप-प्रधान विजय मंगला ने बतया कि महाराजा अग्रसेन जयंती की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में कार्यक्रम से सम्बंधित विभिन्न कार्यों एवं जिम्मेदारियों का दायित्व सदस्यों को सौंपा गया।
मीटिंग में दीपक मित्तल, सुमित मंगला, राकेश गुप्ता, लोकेश अग्रवाल, दिनेश मंगला, दीपक अग्रवाल, घनश्याम मित्तल, सागर गुप्ता, प्रवीण गर्ग, वीरेंद्र गोयल एवं ललित गोयल मुख्य रूप से उपस्थित थे। अग्र कथा में 23 सितंबर को महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव के साथ कथा का शुभारम्भ होगा। 24 सितंबर को महाराजा अग्रसेन का मंगल विवाह मां माधवी के साथ होगा। 25 सितंबर को एक रूपया एक ईंट के सिद्धांत के साथ अग्रोहा की स्थापना एवं महाराजा अग्रसेन का राज्याभिषेक बड़ी धूम से किया जायेगा।


Related posts

जन-आक्रोश रैली की सफलता से बौखला कर रैली के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर फाडऩे पर उतारू भाजपा सरकार: लखन सिंगला

Metro Plus

ऑटो चालकों के यातायात पुलिस ने क्यों किए चालान? देखें!

Metro Plus

मानव रचना यूनिवर्सिटी में मनाया गया 69वां कानून दिवस

Metro Plus