Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

DC विक्रम सिंह ने दिए विद्यार्थियों को सफलता के गुर। देखिए कैसे?

कम्पीटीशन में भाग लेने से बहुत कुछ मिलता है सीखने को: विक्रम सिंह
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 30 सितंबर:
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को कंपीटिशन में भाग लेकर सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है। किसी भी विद्यार्थी का कंपीटिशन में भाग लेना भी बहुत बड़ी बात है। जिला उपायुक्त आज गांव मोठूका के नवोदय विद्यालय में दो-दिवसीय राष्ट्रीय लेवल की साइंस मैथमेटिक्स एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2022 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में जो भी मेहनत करता है, वह जिंदगी में कहीं ना कहीं जरूर काम आती ही आती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे स्कूल के हर कंपीटिशन में भाग लें। उन्हें कंपीटिशन में भाग लेने पर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को डीसी विक्रम ने तहेदिल से फरीदाबाद में पधारने पर धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जो मेहनत की है, उसका परिणाम आज यहां राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देखने को मिल रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि 12वीं कक्षा के बाद जिस भी क्षेत्र में जाएं, उसका लक्ष्य अवश्य तय करें। यदि विद्यार्थी प्लस वन में ही लक्ष्य तय करेगा तो वह सुनिश्चित तौर पर कामयाब होगा।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मेडिकल, साइंस, आट्र्स जिस भी क्षेत्र में कॉलेजों की पढ़ाई के लिए जाएं वहां बेहतर शैक्षणिक संस्थानों में जाए। बेहतर विश्वविद्यालय में जाएं और अपना लक्ष्य जरूर निर्धारित करें और लक्ष्य के अनुसार मेहनत करेंगे तो सुनिश्चित तौर पर जीवन में कामयाबी मिलेगी। विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य तय कर लिया तो विद्यार्थी अपने लक्ष्य को तय करने से वह हमेशा अग्रसर रहेगा और वह एक दिन निश्चित तौर पर कामयाब होगा।
इस अवसर राष्ट्रीय प्रदर्शनी का भी डीसी विक्रम सिंह ने बारीकी से निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में लगी स्टालों की बारीकी से विद्यार्थियों से डीसी साहब ने जानकारी ली।
इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल डीके सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान, मैथमेटिक्स प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने पर उपायुक्त विक्रम सिंह का तहे दिल से स्वागत किया। उन्होंने प्रदर्शनी में भाग लेने वाले देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए जवाहर नवोदय विद्यालय की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जवाहर नवोदय विद्यालय मोठूका में तीन दिवसीय प्रदर्शनी में इको फ्रेंडली मैटेरियल हेल्थ एवं क्लाइमेट, सॉफ्टवेयर एंड ऐप, ट्रांसपोर्टेशन, पर्यावरण एवं मौसम और मैथेमेटिक की प्रदर्शनी राष्ट्रीय प्रदर्शनी आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डीके सिंह, उप-प्राचार्य कुलदीप जिंदल, एनसीसी अध्यापक उमेश राव, भौतिकी अध्यापक आरके मीना सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।


Related posts

विचारों के परिवर्तन से होगा जीवन परिवर्तन: बहन शिवानी

Metro Plus

नरेंद्र मोदी की भारत को डिजिटल बनाने की मुहिम रंग लाने लगी है: राजेश नागर

Metro Plus

Business Opportunities with Taiwan Industries – DLF Industries Association

Metro Plus