Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में आज हर ओर विकास कार्यों की बयार बह रही है: सीमा त्रिखा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 1 अक्टूबर:
बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के एसजीएम नगर सी व ई ब्लॉक में करीब 1.15 करोड़ रूपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के कार्य मुख्यमंत्री घोषणा 25284 का शुभारंभ स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा ने देवतुल्य स्थानीय जनता के कर-कमलों से संपन्न से कराया।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही इस कार्य को पूरा करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा और उनकी जो अन्य समस्याएं हैं उनको भी ध्यान में रखा गया है और जल्द ही उनका भी समाधान करके समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एसजीएम नगर को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में विकास के मामले में नंबर-1 बनाने के लिए वे दिन-रात प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कुशल नेतृत्व व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में आज हर ओर विकास कार्यों की बयार बह रही है और क्षेत्र का कोई भी कोना ऐसा नहीं है जहां किसी न किसी प्रकार का विकास कार्य न कराया जा रहा है।
इस अवसर पर सतेंद्र पांडेय, कर्मवीर बैसला, मुरारी लाल गर्ग, नितेश भड़ाना, कपिल शर्मा, गुलशन भारद्वाज, तरसेम शर्मा, जागीर मेहता, विपिन शर्मा, प्रमोद सक्सेना, मलकीत सिंह, प्रवीण बंसल, गगनदीप सिंह, मीनू शर्मा, काका, जगबीर मालिक, केशु भंडारी, रोहित कुमार, मंजीत सिंह, समुन्दर सिंह, सीताराम मेहता, राकेश मेहता, भानु प्रकाश, अजय सिंह, संजय गर्ग, सतीश गौतम, पाठक जी, दिनेश सतीजा, सुनीता पाहवा, शुक्ला, राजेश चंदीला, नितिन शर्मा, पांचाल बाबा, सरोज देवी व मोहित चंदीला आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।


Related posts

नरेंद्र मोदी ने क्यों थपथपाई मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पीठ? देखें!

Metro Plus

फरीदाबाद जिले के हजारों युवाओं का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है: विकास चौधरी

Metro Plus

MCF ने कसा शिकंजा, 24 प्रोपर्टी की सील, 48 लाख से ज्यादा का था बकाया।

Metro Plus