Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

किराए पर दिया हुआ है मकान और पुलिस की नहीं मानी ये बात तो आप भी हो सकते है गिरफ्तार! देखें कैसे?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 7 अक्टूबर:
मुजेसर एरिया में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति ने चुन्नी से गला घोट कर पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया था। जिस संबंध में थाना मुजेसर में मुकदमा दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की 2 टीम आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि मकान मालिक धर्मबीर ने किराए पर मकान देते समय पत्नी के हत्यारे यूपी निवासी श्रवण कुमार की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाई थी इसलिए मकान मालिक के खिलाफ भी सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के जुर्म में धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करके मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मुजेसर के कोहली मोहल्ला एरिया में धर्मबीर का मकान है जहां पर 20 दिन पहले ही आरोपी पति श्रवण कुमार और उसकी पत्नी पूजा ने किराए पर मकान लिया था। श्रवण कुमार किसी फैक्ट्री में काम करता है जिसने कल अपनी पत्नी की चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी थी और दरवाजे को बाहर से बंद करके मौके से फरार हो गया था। पुलिस जांच में जब मकान मालिक से किराएदार वेरिफिकेशन के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने किराएदार की वेरिफिकेशन करवाए बिना ही उन्हें किराए पर कमरा दे दिया था। मकान मालिक का यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर आमजन को उनके पास रह रहे सहायक, ड्राइवर, कुक इत्यादि की पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए जागरूक किया जाता है। चूंकि आमजन को नहीं पता चलता कि उनके पास किराए पर रहने वाले किराएदार या काम करने वाले सहायक या सेवक का क्रिमनल रिकॉर्ड कैसा है इसलिए उनकी पुलिस वेरिफिकेशन कराना अति आवश्यक है। ताकि पुलिस उनके बैकग्राउंड रिकॉर्ड को चेक करके यह पता लगा सके कि वह कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति तो नहीं है। फरीदाबाद पुलिस की शहरवासियों को सख्त हिदायत है कि उनके पास रह रहे सहायक या सेवकों की को रखने से पहले उनकी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Related posts

DAV Centeanary College में No मोटर व्हीकल Day मनाया गया

Metro Plus

प्रोपर्टी डीलर नवीन अग्रवाल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पुलिस को दिए थे फर्जी दस्तावेज

Metro Plus

SDM अपराजिता कल नीमका जेल में होंगी!

Metro Plus