Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 12 अक्टूबर: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वर्ष 2022-23 के लिए दिव्यांग छात्रों की छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने कहा कि प्री-मैट्रिक छात्रवृति के लिए 15 अक्तूबर तथा पोस्ट मैट्रिक व उच्च कक्षा तक की छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन किए जा सकते है।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे दिव्यांग छात्रों को प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। जिन्होंने पिछली कक्षा में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से अधिक हो। प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए माता-पिता अथवा अभिभावकों की वार्षिक आय ढ़ाई लाख रूपये वार्षिक तथा टॉप क्लास के लिए छात्रवृति योजना के लिए परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे छात्रों को हर वर्ष की तरह पोर्टल www.scholarships.gov.in पर निर्धारित तिथि तक आवेदन करना है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए www.disabilityaffairs.gov.in वेबसाइट देखी जा सकती है।