Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

दीपावली के पटाखे बेचने वाले हो जाए सावधान! जाने क्यों?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 12 अक्टूबर:
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि विस्फोटक अधिनियम 1884 और विस्फोटक नियम 2008 और अन्य सक्षम शक्तियां जिला मजिस्ट्रेट फरीदाबाद के रूप में 10 अक्तूबर 2022 से आगामी 31 जनवरी 2023 की अवधि के लिए जिले की सीमा के भीतर ग्रीन पटाखों को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा क्षेत्रीय अधिकारी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फरीदाबाद बल्लभगढ़ को निर्देश दिए गए है कि वे नियमित रूप से वायु गुणवत्ता की निगरानी करें और संबंधित वेबसाइटों पर डेटा अपलोड करें।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा यह प्रतिबंध सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के आदेशों के आधार पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रदूषण का स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और अब यह भयावह स्थिति पैदा कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अक्टूबर से जनवरी के महीनों के दौरान राज्य में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। पटाखे जलाने से प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5 से पीएम 10 तक पहुंच जाता है जोकि मानवीय जीवन के लिए बेहद खतरनाक है। इससे खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। इसलिए जनहित में जिला फरीदाबाद में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी अधिकारियों को इस आदेश को लागू करने के लिए छापेमारी करने और इसकी रिपोर्ट दैनिक आधार पर डीसी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिए गए है। इस आदेश का गैर-अनुपालन उल्लंघन आईपीसी विस्फोटक अधिनियम 1884 और विस्फोटक नियम 2008 के अनुसार प्रासंगिक दंडात्मक कार्यवाही को क्रियान्वित करेंगे।
जिला उपायुक्त ने कहा है कि पुलिस आयुक्त, नगर निगम आयुक्त, सभी उपमंडल पदाधिकारी, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ, डीएसपी, ईओ/सचिव, नगर समितियां, सभी थानों के एसएचओ, दमकल अधिकारी और अन्य अग्निशमन कार्यालय के कर्मचारी इस आदेश को लागू करवाएंगे।



Related posts

मजबूत संगठन से ही ऊंचाईयों पर परचम लहराएगी जजपा: अजय चौटाला

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

Metro Plus

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Metro Plus