Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सवा किलोग्राम गांजा के साथ क्राइम ब्रांच ने किया सन्दीप को गिरफ्तार


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 16 अक्टूबर:
DCP क्राइम नरेंद्र कादयान द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप गुरुग्राम के गांव बाईखेड़ा का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गांव धौज के बस स्टैंड से गांजा पत्ती सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ गांजा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दूध का काम करता है आरोपी ने पैसे के लालच में आकर गांजा सप्लाई करने का काम शुरू किया था। आरोपी पलवल के एक गांव से ₹5000 में गांजा पत्ती को खरीद के लाया था। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जिनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।



Related posts

सरकार के ब्रांड अम्बेसडर रहे Bollywood Star धर्मेंद्र को सरकार का झटका, जानिए कैसे?

Metro Plus

एमराल्ड क्रिकेट अकादमी ने स्पोट्र्स वेलफेयर एसोसिएशन को 66 रन से हराया

Metro Plus

Faridabad being shortlisted as one of the Fast Track cities for Smart City: Dr. Aditya Dahiya

Metro Plus