मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फ़रीदाबाद, 18 अक्टूबर: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बल्लभगढ़ रीजन की टीम ने सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र में सीलिंग की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने अपनी कार्यवाही में उन 7 फैक्ट्रियों को सील कर दिया जिन फैक्ट्रियों में प्रतिबंधित Alluminium स्क्रैप को जलाया जाता था।
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त कार्यवाही के अलावा छह अन्य उद्योगों की भी जांच की गई जो अवैध रूप से चलती हुई पाई गई। इन सभी को नोटिस जारी किया जाएगा इसके बाद से लिखित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीलिंग की इस कार्यवाही को हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के SDO उज्जवल कुमार ने अंजाम दिया।