मुकदमा कैंसिल करवाने के बदले 5 लाख रुपए मांगने के मामले में पुलिस ने फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 3 नवम्बर: हरियाणा पुलिस द्वारा फरीदाबाद पुलिस कमिश्ररेट केे अंदर पुलिस थानों/चौकियों की दलाली करने के चलते शहर के नामी-गिरामी और सफेदपोश कहे जाने वाले 45 लोगों की सक्रिय दलालों की लिस्ट ने जहां पूरे हरियाणा में सियासी तूफान ला रखा है, वहीं आज रेप के एक मामले को वापिस करवाने के मामले में एक युवती सहित एक नामी-गिरामी डॉक्टर की गिरफ्तारी ने दलाली के मामलों को ओर हवा दे दी है।
बता दें कि फरीदाबाद पुलिस ने रेप/बलात्कार के एक गंभीर मामले में केस को वापिस करवाने के नाम पर दलाली के रूप में 5 लाख रूपये वसूलने के आरोप में एनआईटी फरीदाबाद के एनएच-3 के नामी-गिरामी फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर और एक युवती को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसजीएम नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने 5 लाख रुपए मांगने के मुकदमे में एक युवती सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एनआईटी एरिया के रहने वाले डॉ. विनोद कौशिक का नाम शामिल है जिसका एनआईटी फरीदाबाद के एनएच-3 में चिमनीबाई धर्मशाला के पास कौशिक फिजियो क्लिनिक है और आरोपित युवती फरीदाबाद के सारन एरिया की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि आरोपित युवती कौशिक फिजियो क्लिनिक पर पिछले 3 साल से कार्य कर रही है। क्लीनिक में कार्य करने वाली युवती ने डॉ. विनोद कौशिक के दोस्त प्रदीप जोकि एक फिजियोथैरेपिस्ट भी है और उनके क्लीनिक पर आता जाता रहता था, उसके साथ पहले तो दोस्ती की और फिर उससे शारीरिक संबंध स्थापित किए।
पुलिस के मुताबिक इसके पश्चात आरोपित युवती ने फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. प्रदीप के खिलाफ गत् 18 अक्टूबर को बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा दिया। प्रदीप ने जब युवती को मुकदमा वापस लेने के लिए कहा तो उसने इसके बदले में उससे 5 लाख रुपए की मांग की।
बकौल पुलिस प्रवक्ता इस गंभीर मामले में डॉ. विनोद कौशिक ने कहा कि वह उनका रेप के मामले में समझौता करवा देगा। प्रदीप के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकडऩे का प्लान बनाया। प्रदीप जब पैसे देने के लिए फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. विनोद कौशिक के क्लीनिक गया तो पैसे देने के पश्चात पुलिस ने मौके पर रेड की और दोनों आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 5 लाख रुपए बरामद कर लिए। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
एसएचओ एसजीएम नगर इंस्पेक्टर संदीप के मुताबिक इस मामले में दोनों आरोपियों की जमानत/बेल हो गई है।
अब इस सारे मामले में क्या सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।