Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

जेसी बोस विश्वविद्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 4 नवंबर:
जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद तथा एनटीपीसी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष में विकसित भारत के निर्माण हेतु भ्रष्टाचार के उन्मूलन में सार्वजनिक भागीदारी विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का आयोजन 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022 तक किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्वेश्य भ्रष्टाचार के मुद्दों के बारे में युवाओं की जागरूकता बढ़ाना और भ्रष्टाचार को रोकने के तौर तरीके को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के सामाजिक-सांस्कृतिक क्लब विवेकानंद मंच द्वारा किया गया था और कार्यक्रम का संचालन प्रो० प्रदीप डिमरी और डॉ० सोनिया बंसल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में 40 छात्रों ने भाग लिया जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा श्रुति ने प्रथम स्थान हासिल किया। सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा अलका ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरा स्थान लाइफ साइंस की छात्रा भावना डागर तथा कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र ऋत्विक सिंह ने साझा किया। प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।


Related posts

प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी ने धूमधाम से मनाया अपना 16वां वार्षिक उत्सव: बच्चों को बांटी गई वर्दी, कॉपी-किताबें, बैग तथा जूते आदि

Metro Plus

FMS स्कूल में मनाया गया मातृ दिवस

Metro Plus

यज्ञ हवन से शुद्ध होता है पर्यावरण: कृष्णा स्वामी

Metro Plus