मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 7 नवम्बर: जवाहर कॉलोनी, एयरफोर्स रोड़ पर खुले नाले में गिरने से 11 वर्षीय बच्चे कुणाल की मौत के मामले में जहां पुलिस ने कुणाल के पिता की शिकायत पर नगर निगम के एसडीओ नवीन कुमार, जेई व पार्षद के खिलाफ गैर-इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, वहीं घटना का विरोध कर रहे कुछ नामजद व नामालूम लोगों के खिलाफ रास्ता अवरूद्ध कर जाम लगाया था। रास्ता जाम करने पर जिन लोगों के खिलाफ थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज किया है उनमें आप पार्टी के प्रवासी प्रकोष्ठ के दक्षिण हरियाणा के प्रभारी संतोष यादव सहित सुरेंद्र राणा, उषा, रणवीर, विनय, यशपाल, अवधेश कुमार, राकेश कुमार, बिजेंदर और सुखपाल का नाम शामिल है।
बता दें कि मामला परसों रात का है। तीसरी कक्षा में पढऩे वाला मृतक बच्चा कुणाल रात करीब 10:30 बजे कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर गया था जिसकी खुले नाले में गिरने से मृत्यु हो गई थी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक चंद लोगों ने बच्चे के परिजनों को उकसाकर बच्चे के शव को रास्ते में रख आमजन का यातायात बाधित किया था। उस समय आरोपितों और डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र कादियान के बीच तीखी तकरार भी हुई थी। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 117, 147, 149, 186, 283 व 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
ध्यान रखे कि इससे पहले भी नगर निगम मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करने पर आप पार्टी के प्रवासी प्रकोष्ठ के दक्षिण हरियाणा के प्रभारी संतोष यादव और बाबा रामकेवल सहित कई लोगों के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया गया था जहां थाने में इनकी जमानत हो गई थी।
चेतावनी- पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि भविष्य में भी अगर किसी के द्वारा सडक़ जाम कर आमजन का रास्ता अवरुद्ध कर पब्लिक को परेशानी मे डालने का काम किया गया तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा