Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मतदान करने के लिए मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक: डीसी विक्रम

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 10 नवंबर:
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को कराना जिला प्रशासन का मुख्य उद्वेश्य है। इसी उद्वेश्य के मद्देनजर शिक्षा विभाग अपना सक्रिय दायित्व निभाएगा। प्रशासन की ओर से पंचायत चुनाव में गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिला फरीदाबाद 22 व 25 नवंबर को आयोजित होने वाले पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में शिक्षा विभाग के माध्यम से व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों ने निबंध व स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया कि लोकतंत्र में मतदान मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार है। मतदाता को इस अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ें और अधिक मजबूत होती हैं। मतदाताओं को बड़े जोर शोर से जागरूक किया जाएगा। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा निबंध लेखन, रंगोली निर्माण एवं चित्रकला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।



Related posts

Manohar Lal reviewing a report of the study group of MLAS on Canal presented in a meeting at Chandigarh Education Minister

Metro Plus

मोदी के मजबूत भारत की नींव को अगले पांच सालों में दिया जाएगा वास्तविक रूप: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया ग्रेट दिवाली मेले का आयोजन

Metro Plus