Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 22वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह बंधन में बंधें 52 जोड़े

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 22वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह धूमधाम से हुआ सम्पन्न
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 18 नवम्बर
: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 22वां सर्वजातीय 52 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से 51 दूल्हे घोडिय़ों पर सवार होकर दोपहर 2 बजे चलकर ओल्ड फरीदाबाद की मार्किट से होती हुई बैण्ड-बाजे, आतिशबाजी, कृष्ण-राधा, शंकर-पार्वती की सुंदर झांकियां के साथ दशहरा मैदान सेक्टर-16ए में पहुंची जहां समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल व संरक्षक अनिल गुप्ता ने वहां आए हुए सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में आए अतिथिगणों का ब्रह्मप्रकाश गोयल और अन्य पदाधिकारियों ने पगड़ी पहनाकर और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि दशहरा मैदान में 51 जोड़ों की सामूहिक जयमाला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया व अलग-अलग पंडालों में सभी जोड़ों का हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह कराया गया। सभी कन्याओं को घर की जरूरत का सभी सामान कन्यादान के रूप में दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं ईत्र नगरी कन्नौज की पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम में न पहुंचने पर खेद प्रकट किया। वहीं समारोह में अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के रूप में नितेन्द्र यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी एवं अर्पणा जैन कानपुर ने शिरकत की और अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए कन्यादान के एक लाख रुपए महाराजा अग्रवाल विवाह समिति को भेंट किए।
समारोह में परम सानिध्य बीएम जिंदल, समारोह अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, स्वागत अध्यक्ष विकास बंसल, अति विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता समाजसेवी, संत गोपाल गुप्ता, अशोक शर्मा (पटवारी), पं.गिरिराज शर्मा, आरके गोयल, निवर्तमान उप-महापौर मनमोहन गर्ग, मनोज अग्रवाल, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बबली, राजीव गोयल, बिट्टू कंसल, अखिल भारतीय प्रवासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय तिवारी, मास्टर दुलीचंद अग्रवाल, जेपी अग्रवाल, मुकेश गर्ग, अमरचंद मंगला, लालचंद जिंदल, अरुण गोपाल गुप्ता, उज्जवल गर्ग, मुन्नीलाल दीपिया, धनेश तायल, विवेक गुप्ता, गिर्राज गोयल, उमेश अग्रवाल, गिरीश मित्तल,, गौरव अग्रवाल, प्रवेश बंसल, लालचंद जिंदल, अरुण मिश्रा मैनेजर कजारिया टाइल्स, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संदीप सेठी, हिन्दूवादी नेता भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी, प्रदीप गुप्ता, मामचंद प्रधान, डा. धर्मेन्द्र नांदल आदि ने समारोह में शिरकत कर जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल, संरक्षक अनिल गुप्ता,राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रपाल गर्ग, महासचिव वीके अग्रवाल, संजीव कुशवाहा, उप-प्रधान बीएल अग्रवाल, एडवोकेट आरके गौड़, युगल मित्तल, भुवनेश्वर अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, विजय बंसल, पदमचन्द, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग,आशा रानी गोयल, रजत गोयल, योगेश गोयल आदि पदाधिकारियों को भरपूर सहयोग रहा।


Related posts

चार लाख से अधिक बच्चों को 19 को पिलाई जाएगी पोलिया दवा: यशपाल यादव

Metro Plus

आरके चिलाना लायन इंटरनेशनल प्रैसीडेंट मैडल से सम्मानित

Metro Plus

अवैध निर्माण: गांधी नोटों की गड्डियों की चकाचौंध ने बनाया अवैध निर्माणों को वैध!

Metro Plus