Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

…..अब सूटकेस में मिला युवती का शव, सीने पर है गोली का निशान!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
मथुरा, 18 नवम्बर:
पुलिस कमिश्ररेट के बल्लभगढ़ जोन के अंर्तगत शहर के सैक्टर-7ए में पार्क के पास चंद दिनों पहले एक महिला की लाश फरीदाबाद पुलिस को मिली थी, जिसका चेहरा/मुुंह कुचला हुआ तथा उसके गुप्तांग में वाईपर का पुराना पाईप घूसा हुुआ मिला था। इस महिला के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संभवत: दुष्कर्म होने की बात भी सामने आई थी जिसके चलते पुलिस ने मुकदमें में धारा 376 लगाई थी। युवती की पहचान आज तक नहीं हो पाई है। थाना एसएचओ दलबीर सिंह के मुताबिक युवती की पहचान के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं जिनमें क्राईम ब्रांचें भी शामिल हैं। वहीं एसीपी ने मृतक युवती की पहचान करने वाले के लिए 25 हजार के इनाम की घोषणा भी की हुई है।पुलिस ने युवती की पहचान के लिए एक इश्तहार भी अब जारी किया है।
और अब मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर मिले एक महिला के शव के बाद क्षेत्र में खलबली सी मच गई। युवती के हत्या कर उसके शव को एक ट्राली बैग में भरकर फैंका गया था। युवती की उम्र करीब 20 साल की बताई जा रही है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। जिस ट्रॉली बैग/सुटकेस में युवती का शव मिला है, उस ट्राली बैग में दो साडिय़ां भी मिली हैं।
मृतक युवती के शरीर पर चोटों के कई निशान भी हैं। सीने में छेद होने से उसकी गोली मारकर हत्या करने की आशंका भी पुलिस जता रही है। युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका भी है।
सुत्रों के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे मथुरा के सर्विस रोड पर राया थाना क्षेत्र स्थित सरकारी कृषि फार्म के पास शुक्रवार दोपहर पुलिस को एक लाल रंग का ट्राली बैग पड़े होने की सूचना दी गई। ट्राली बैग में लॉक नहीं थी जिस पर पुलिस टीम ने उसे खोला तो उसमें से पॉलीथिन में लिपटी एक युवती का शव मिला। युवती काले रंग की टी-शर्ट और एक प्लाजो पहनी हुई थी। उसके सीने में एक छेद मिला, जिस कारण पुलिस युवती की गोली मारकर हत्या करने की आशंका जता रही है। युवती की नाक से खून भी निकला है, इससे उसका गला दबाने की भी आशंका है। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा सीओ महावन आलोक सिंह, एसपी देहात त्रिगुण बिसेन मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो पाई थी।
एसपी देहात के मुताबिक युवती की फोटो आसपास के जिलों के थाने में भेजी गई है। जिस सर्विस रोड पर ट्राली बैग मिला, वह नोएडा से आगरा की ओर जाती है। ऐसे में युवती के नोएडा आदि से यहां लाकर फेंके जाने की भी आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया दुष्कर्म नहीं लग रहा है। पहचान के लिए शव पोस्टमार्टम गृह पर रखवाया गया है। 72 घंटे के बाद पैनल से पोस्टमार्टम होगा, तब हत्या किससे की गई, ये स्पष्ट होगा। युवती की हत्या आज ही सुबह की गई प्रतीत होती है।
बताया जा रहा है कि ेजिस ट्राली बैग में युवती का शव मिला है, वह एरिस्टोक्रेट कंपनी का है। लेकिन उसका टैग उखाड़ दिया गया है। ट्राली बैग में एक स्थान पर एरिस्ट्रोक्रेट लिखा है। लाल और सफेद रंग की दो साडिय़ां भी मिली हैं। इससे संभावना जताई जा रही है कि युवती कहीं घर से भागना तो नहीं चाहती थी। हालात प्रेमी द्वारा हत्या करने की ओर भी इशारा कर रहे हैं।
एसपी देहात के मुताबिक पुलिस हत्याकांड की हर पहलू से जांच कर रही है। जिस स्थान पर शव मिला है, वहां आसपास सीसीटीवी भी नहीं है। ऐसे में पुलिस सर्विलांस के जरिए यहां के मोबाइलों की लोकेशन खंगालने के साथ ही आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी भी देख रही है।


Related posts

KUNDAN स्कूल की शिखा और शिवा Indian Nation Squad में हुए चयनित

Metro Plus

कौन है गज्जू मुजैड़ी जिसने दी आम आदमी पार्टी के प्रवासी नेता संतोष यादव को जान से मारने की धमकी?

Metro Plus

जानिए लॉकडॉऊन के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला तथा कब तक!

Metro Plus