Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मनोज रूंगटा बने लघु उद्योग भारती के प्रान्तीय महासचिव।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
बल्लबगढ़, 2 दिसबंर:
सैक्टर-59 स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगपति अशोक चौधरी के कार्यालय पर शहर के सीए और सामजसेवी मनोज रूंगटा को लघु उद्योग भारती हरियाणा प्रान्त कार्यकारिणी में महासचिव बनने पर सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बैठक में लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ का गठन किया गया। जिसमें उद्योगपति अशोक चौधरी को इकाई संयोजक बनाया गया। इस मौके पर अशोक चौधरी ने बल्लभगढ़ इकाई में जल्द ही 30 मेंबर बनाने की घोषण की।
इस मौके पर हरियाणा प्रान्त कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में संपर्क अधिकारी सुभाष आहुजा, अखिल भारतीय महामंत्री घनश्याम ओझा, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष अरविन्द धूमल, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अरूण बजाज की उपस्थिति में नई टीम की घोषणा की गई।
हरियाणा प्रान्त अध्यक्ष शुभादेश मित्तल, महासचिव मनोज रूंगटा, कोषाध्यक्ष रमन सालूजा को दायित्व दिया गया। इस मौके पर तीनो पदाधिकरियों ने घोषणा की कि सबकी सलाह से शीघ्र ही पूर्ण कार्यकारिणी का गठन करेंगे। वर्चुअल बैठक के दौरान सम्पर्क अधिकारी सुभाष आहुजा ने कहा की नई टीम से अपेक्षा है कि हरियाणा प्रान्त में संगठन कैसे मजबूत हो हमारा कार्यविस्तार कैसे हो और जिस उद्वेश्य को लेकर संगठन की स्थापना हुई है उस उद्वेश्य की पूर्ति में हम सब सहयोग करेंगे और संगठन को आगे ले जाने का काम करेंगे।
इस मौके पर हरियाणा प्रान्त अध्यक्ष शुभादेश मित्तल ने कहा की लघु उद्योग भारती देश का सबसे बड़ा औद्योगिक संगठन हैं। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में उद्योगों के लिए अनकूल माहौल है। बस आप को जागरूक होने की जरूरत है। हम सब चुने गए सदस्यों को एक साथ मिलकर हरियाणा प्रान्त कार्यकारिणी को आगे ले जाते हुए सूक्ष्म उद्योगों को पहले से भी और ज्यादा मजबूत करना है क्योंकि सूक्ष्म उद्योगों को नजरअंदाज कर नहीं बन सकती प्रभावी औद्योगिक नीति हरियाणा सरकार के सामने यह बात रखने की जरूरत है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए नई बनने वाली पालिसी में माइक्रो स्माल एंड मीडियम एंटरप्रेन्योर एमएसएमई सैक्टर को तरजीह देना बेहद जरूरी है। यह ठीक है कि बड़े उद्योग औद्योगिक विकास में अहम भूमिका अदा करते हैं। लेकिन एमएसएमई सैक्टर आर्थिकता की रीढ़ होते हैं। इसलिए सूक्ष्म उद्योगों की और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
इस मौके पर अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अरूण बजाज ने कहा की हरियाणा प्रान्त अध्यक्ष शुभादेश मित्तल, महासचिव मनोज रूंगटा, कोषाध्यक्ष रमन सालूजा को दायित्व दिया गया और बड़े ही गर्व की बात है कि महासचिव मनोज रूंगटा फरीदाबाद से सम्बन्ध रखते है हरियाणा प्रान्त में संगठन व इसमें जुडऩे वाले सभी सदस्य संगठन के सेवा प्रकल्पों को गति प्रदान करेंगे। वही केंद्र सरकार द्वारा चल रही लाभकारी नीतियों के बारे में लघु उद्योग को जागरूक करने का काम संगठन करेगा।
इस अवसर पर रवि भूषण खत्री, राकेश गुप्ता, सुरेंद्र जांगड़ा, रमेश शर्मा, अमृतपाल कोचर, राजकुमार पांचाल, विनोद बंसल, एसके दमानी सहित कई लोग मौजूद रहे।


Related posts

नगर निगम चुनाव लटकवाने वाले नेताओं को जनता ने लटकाया, जनता ने सौरभ शर्मा का बल्ब फोड़ा और मुनेश शर्मा का नंगाड़ा तोड़ा

Metro Plus

Delhi Scholars International School के छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा..

Metro Plus

Homerton Grammar School में प्रतिभा संस्कार एवं योग्यता सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus