मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 दिसम्बर: DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से आग्रह किया है कि New DLF इंडस्ट्रीज एरिया जोकि DLF इंडस्ट्रीज एरिया फेस एक का निकटवर्ती है, को नियमित करने के लिए प्रभावी पग उठाएं। एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा के अनुसार इस क्षेत्र में आवासीय प्लॉट नहीं हैं जबकि 90 प्लाटों को उद्योगों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है और यहां 80 से अधिक एमएसएमई ईकाईयां कार्य कर रही हैं।
जेपी मल्होत्रा के अनुसार एमएसएमई सैक्टर्स वर्तमान में अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और सरकार को आयकर, वैट, प्रापर्टी टैक्स, जीएसटी सहित कई प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर दे रहा है। यही नहीं, हुडा व एचएसआईआईडीसी द्वारा औद्योगिक प्लाटों की कमी को पूरा नहीं किया जा पा रहा है जिसके कारण ही न्यू डीएलएफ, कारखाना बाग, कृष्णा कॉलोनी व सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र विकसित हुए हैं।
जेपी मल्होत्रा ने बताया कि न्यू डीएलएफ इंडस्ट्री एरिया में 90 प्रतिशत क्षेत्र कवर्ड है और कुल 73 हजार स्कवायर मीटर यानि लगभग 8 एकड़ क्षेत्र में लगभग 9600 स्क्वायर मीटर 2.4 एकड़ क्षेत्र में सडक़ें हैं।
क्षेत्र में कार्यरत उद्योग प्रबंधक मनोज आहुजा के अनुसार यदि इस क्षेत्र को नियमित किया जाता है तो इससे उद्योगों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही प्रत्यक्ष राजस्व व रोजगार भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपनी नीति में घोषणा की थी कि जिन क्षेत्रों में 70 प्रतिशत एरिया उद्योगों द्वारा प्रयोग किया जाता है वहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा सकते हैं। यह घोषणा न्यू डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी क्रियान्वित की जानी चाहिए।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के गवर्निंग बॉडी के सदस्य श्रीराम अग्रवाल के अनुसार न्यू डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में 95 से 100 फीसदी क्षेत्र उद्योगों द्वारा ही प्रयोग किया जा रहा है। यही नहीं, सडक़, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी इत्यादि के लिए यहां काफी कुछ किया जाना आवश्यक है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 19वीं वार्षिक आम सभा में तिगांव के विधायक राजेश नागर ने भी न्यू डीएलएफ इंडस्ट्रीज एरिया के संबंध में रखी गई मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया गया था और अब जबकि मुख्यमंत्री स्वयं औद्योगिक विकास के लिए तत्पर हैं ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि न्यू डीएलएफ इंडस्ट्रीज एरिया को रैगुलाईज किया जाए।
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हरियाणा से आग्रह किया है कि तुरंत प्रभाव से इस संबंध में नीति घोषित व क्रियान्वित की जाए।
एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक राजेश नागर से भी आग्रह किया है कि उक्त मामले में संज्ञान लेकर हरियाणा सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जाए ताकि लंबे समय से उठाई जा रही मांग पूरी हो सके।