Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बैंक्विट हॉल/गार्डन वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज! जाने क्यों?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 10 दिसम्बर:
शादी समारोह में बैंक्विट हॉल/गार्डन आदि के बाहर रोड़ पर अवैध पार्किंग करने वालों की अब खैर नहीं हैं। सडक़ पर गाड़ी खड़ी करने वाले अब सावधान हो जाएं। क्योंकि सडक़ पर अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करने से होने वाले जाम को लेकर फिलहाल सख्त रवैया अपना लिया है। इसी कड़ी में आज सुरजकुंड पुलिस ने शादी समारोह के दौरान बैंक्विट हॉल/गार्डन आदि के बाहर रोड़ पर अवैध पार्किंग करने पर अमृत ग्रीन वैली, राजविला गार्डन तथा लोटस फॉर्म आदि चार मैरिज रिसोर्ट और फार्म हाउसों के मैनेजर और मालिकों के खिलाफ रास्ता अवरुद्ध करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि शादी-ब्याह के इस मौसम वाहन चालक रोड़ पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिस कारण रोड़ पर भारी जाम लग जाता है खासकर सुरजकुंड रोड़ और बल्लभगढ़ हाईवे पर जहां रोड़ों पर बड़़ी संख्या में बैंक्विट हॉल, गार्डन, फार्म हाऊस, रिसोर्ट आदि बने हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिसंबर जनवरी महीने में शादियों का सीजन रहता है जिसकी वजह से बाजार और विवाह स्थलों में बहुत ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है। शादियों के सीजन में एकत्रित होने वाली यह भीड़ अपने वाहनों को जहां-तहां जगह देखकर पार्क कर देते हैं और यह नहीं समझते कि इसकी वजह से सडक़ पर जाम लग सकता है।
पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को कहा कि सडक़ पर अवैध पार्किंग ना करें इसकी वजह से बहुत अधिक जाम लगता है जिसकी वजह से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपने कार्यस्थल पर आने जाने वाले लोग इसकी वजह से बहुत लेट पहुंचते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि सडक़ पर पार्किंग ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करके दंडित किया जाएगा।


Related posts

एमआरयू में सेंटर फॉर स्मार्ट सोलर एनर्जी हुआ लॉन्च एमआरयू के स्टूडेंट्स बनेंगे सोलर एक्सपर्ट

Metro Plus

SDM अपराजिता ने कहा, सरकार की हिदायतों के अनुसार चल रहा है खरीफ फसल खरीद का कार्य।

Metro Plus

विधायक रहीशा खान ने ईंदगाह की भूमि को लीज पर देने का आरोपों को नकारा

Metro Plus