Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 दिसम्बर:
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने ग्त दिवस रोड़ सेफ्टी कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा के लिए जहां नियमों की पालना के लिए संकल्प लिया गया वहीं प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा के लिए दूसरों को भी जागरूक करने का निर्णय लिया।
डीएलएफ एमसीएफ पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते हुए हैलमेट का उपयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते हुए सीट बैल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, मोबाइल का इस्तेमाल न करने, एंबुलैंस व फायर बिग्रेड वाहनों को रास्ता देने का संकल्प लिया। यही नहीं सड़क दुर्घटना में शिकार होने वाले लोगों की मदद के लिए कार्य करने का भी संकल्प लिया गया। सुश्री अंजलि ने सड़क यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि इसी से सभी वर्गों की सुरक्षा संभव है।
इस मौके पर डीएलएफ सीआईआईए पुलिस चौकी इंचार्ज राकेश ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि दुघर्टना कभी जाति धर्म या सामाजिक स्तर देखकर नहीं होती यह केवल लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि लापरवाही व अनियंत्रित गति सदैव दुर्घटना का कारण बनती है ऐसे में सीट बैल्ट का न बांधना हमारे लिए जोखिम और बढ़ा देता है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। फस्र्टएड व मैडिकल अस्सिटैंस दुर्घटना के शिकार लोगों की जान बचा सकते हैं।
इस अवसर पर 12 कंपनियां भारतीय बाल्व, सनल्यूब सिस्टम, कलर फैब्स, इंडियन पैकेजिंग, ड्यू इलैक्ट्रोनिक्स, कोसमोस फाइबर, मंडप इंटरनेशनल, अनुपम टैक्स प्रोसैसर, प्रैसटो स्टैनटैस्ट, पोलर आटो, गौतम इंजीनियर्स, बैस्टो स्टाटिंग के 115 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना का संकल्प लिया।


Related posts

आर्यन मर्डर केस में किन 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार? देखें!

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने FPSC की ओवरऑल विनर की ट्रॉफी जीत अपना परचम लहराया।

Metro Plus

जीएस त्यागी बने एफएसआईए के प्रधान

Metro Plus