Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 24 दिसंबर: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में टाइटन कंपनी के सहयोग व एकोर्ड अस्पताल के सौजन्य से विद्यालय के निर्देशक दीपक यादव के जन्मोत्सव के मौके पर स्वास्थ्य शिविर एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 1200 से अधिक बच्चों और अभिभावकों ने दांतों की जांच के अलावा स्वास्थ्य की जांच कराई। इस अवसर पर जरूरत के हिसाब से विद्यालय के सहयोग से दवाइयों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। वहीं विद्यालय में इस पल को यादगार बनाएं रखने के लिए पौधारोपण भी किया गया।
इस आयोजन से पूर्व ग्रेटर फरीदाबाद स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस उपरांत सैक्टर-2 में स्वास्थ्य शिविर में महिला विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच, आंख और दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन विद्यालय के निर्देशक दीपक यादव ने विद्यालय के चेयरमैन धर्मपाल यादव का आर्शीवाद लेकर शिविर का रिबन काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई बीमारी दांतों में लग गई है तो तत्काल दंत रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें जो बच्चे चॉकलेट व मीठी चीजों का अधिक सेवन करते हैं। वहीं उन्होंने आंखों की जांच को लेकर कहा कि आज कल बच्चे मोबाइल पर ज्यादा समय व्यतीत कर रहे है, उसके लिए जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। इसके लिए अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों की समय-समय पर दातों और आंखों की जांच कराते रहें। उन्होंने कहा कि कई बार हम दांत दर्द को मामूली बीमारी मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन बाद में यही अन्य रोग जैसे पायरिया, कैविटी, मसूड़ों में दर्द के जरिए किसी बड़े रोग के रूप में सामने आता है। वहीं आंखों की जांच भी समय-समय पर कराते रहना चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक दीपक यादव ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहा है। लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के दौरान इस प्रकार के शिविर का आयोजन नहीं किया गया था। इस अवसर पर मौजूद आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों की टीम का यह प्रयास काफी सराहनीय है। इसके लिए वे उनका आभार करते हैं। उन्होंने अभिभावकोंं और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समय-समय पर अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए जांच करानी चाहिए वहीं खुशी के पल को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण कर उनकी सेवा करते रहना चाहिए। क्योंकि पौधें हमसे कुछ नहीं लेकर भी सदैव हमें बहुत कुछ प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशक सुनीता यादव ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर पर जब विद्यालय के निदेशक दीपक यादव का जन्मदिन है और विद्यालय में सभी बच्चों और अभिभावकों के लाभ के लिए स्वास्थ्य एवं दंत शिविर का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने शिविर में पहुुंचने पर डाक्टरों की टीम एवं टाइटन के पदाधिकारियों का विद्यालय में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।
previous post