Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लम्बे समय से सट्टा खिलाकर गरीबों को ओर गरीब कर रहे गिरोह का CM Flying ने किया भंडाफोड़।


मेट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 30 दिसम्बर:
CM Flying ने एक ऐसे गिरोह को काबू किया है जो एक लंबे समय से गरीबों को सट्टे की लत डालकर उन्हें ओर गरीब करने में लगा हुआ था।
CM Flying के DSP राजेश चेची ने बताया कि उन्हें खबर मिली कि पुलिस चौकी नवीन नगर के अंतर्गत ओम इन्कलेव इस्माइलपुर में एक टीननुमा कमरे में लोगों को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर सट्टा खिलाया जाता है। DSP चेची के मुताबिक इस सूचना के आधार पर उन्होंने सतबीर सिंह सब-इंस्पेक्टर व ASI शिव कुमार की टीम बनाई जिसने स्थानीय पुलिस के साथ ओम इन्कलेव इस्माइलपुर में रेड की। रेड के दौरान मौके पर 3 व्यक्ति मेज टेबल लगाकर लोगों के नम्बर लिख रहे थे व नम्बरों व निशानों के आधार पर पैसे लगाकर सट्टा खिला रहे थे। मौके पर राहुल पुत्र धनीराम निवासी गगन विहार दिल्ली, दुर्गेश पुत्र अशोक निवासी ओम नगर मीठापुर व सुरेश पुत्र सुशील निवासी नवीन नगर फरीदाबाद को नम्बर लिखते हुए काबू किया गया। मौके पर ही उनसे नम्बर लिखने का बोर्ड, पर्चियां, रजिस्टर व लोगों द्वारा सट्टेबाजी के लिए लगाये गए 5670 रुपये बरामद किये गए। जिस सम्बंध में स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अभियोग अंकित किया गया है।


Related posts

कृष्णपाल गुर्जर ने ललित नागर को घसीटा अदालत में, मानहानि का केस ठोका, अगली सुनवाई 10 जनवरी को

Metro Plus

पुन्हाना शहर की रामलीला में किया गया लंका दहन

Metro Plus

निगमायुक्त यशपाल ने बाइक चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश!

Metro Plus