Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

रक्तदान कर बचाई जा सकती है लोगों की जान: जितेंद्र यादव

लोगों को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए: जितेंद्र यादव ।
~ होमगार्ड के स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में बोल रहे थे जितेंद्र यादव।
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 1 जनवरी:
आमजन के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य और शरीर का ध्यान रखते हुए समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि वे निरोगी और फिट रह सकें। इससे उनका परिवार भी हमेशा खुश रहेगा। ये विचार केंद्रीय खेल व युवा मामलों में तैनात वरिष्ठ IAS अधिकारी एवं फरीदाबाद के जिला उपायुक्त रहे जितेन्द्र यादव ने आज यहां ट्रैफिक थाने में होमगार्ड के स्थापना वर्ष पर आयोजित दूसरे रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस अवसर पर उनके साथ जिला वन अधिकारी @DFO राजकुमार, ACP ट्रैफिक विनोद कुमार, मोर्निंग हैल्थ के प्रधान जितेंद्र चौधरी, नवीन गुप्ता, संजय शर्मा आदि पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर उपरोक्त अधिकारीगणों ने स्वयं भी रक्तदान कर होमगार्डों की हौसलाअफजाई भी की। शिविर में पहुँचने पर ACP ट्रैफिक विनोद कुमार, SHO ट्रैफिक दर्पण सिंह, डॉ. MP सिंह और ट्रैफिक ताऊ रविंदर बल्हारा ने अधिकारियों को बुक्के और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हर तीन महीने में रक्दान कर दो लोगों को जीवनदान दे सकता है, इसलिए इस पुनीत कार्य में उन्हें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
वहीं ACP ट्रैफिक विनोद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा और DCP ट्रैफिक नीतीश अग्रवाल के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस जहां सड़कों पर से ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने में लगी हुई है, वहीं सामाजिक कार्यों में भी रक्तदान और हैल्थ चेकअप आदि कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करने में लगी हुई है।
इस अवसर पर पुलिसकर्मियों और होमगार्ड के जवानों ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


Related posts

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र के एक भी वायदे को पूरा नहीं किया: सुमित गौड़

Metro Plus

श्रीराम अग्रवाल और उनकी टीम ने संभाला रोटरी क्लब फरीदाबाद कॉसमोपोलिटेन का कार्यभार

Metro Plus

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर की प्रधानी पर जगदीश भाटिया का कब्जा बरकरार

Metro Plus