Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

पंजाबी फैडरेशन ने 21 बेटियों की लोहड़ी मनाकर दिया समाज में से बेटे-बेटी का भेदभाव खत्म करने का संदेश।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 10 जनवरी:
पंजाबी फैडरेशन फरीदाबाद ने सैक्टर-10 में अध्यक्ष वासुदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में 21 बेटियों की लोहड़ी धूमधाम से मनाई जिसमें सीए सुधीर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मंच संचालन शीतल लूथरा व नीलन खत्री ने किया। कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने भंगड़े व गिद्दे से धूम मचाई।
पंजाबी फैडरेशन के अध्यक्ष वासुदेव अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि पंजाबी फैडरेशन हर वर्ष इसी तरह से लोहड़ी मनाती है। इस बार उन्होंने 21 बेटियों की पहली लोहड़ी मनाने का निर्णय लिया ताकि समाज में बेटे-बेटी का भेदभाव खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार पंजाबी समाज बहुत धूमधाम से मनाता है।
वहीं चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार घरों में खुशियाँ लाता है और पंजाबी समाज अपने घर की हर पहली खुशी जैसे विवाह और बेटे के जन्म की पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाता है। लेकिन हमने बेटियों की पहली लोहड़ी मनाकर समाज को यह संदेश दिया है कि बेटे- बेटी के भेदभाव की खत्म करें।
मुख्य अतिथि सीए सुधीर चौधरी ने पंजाबी समाज के इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए सबको लोहड़ी की मुबारक दी।
कार्यक्रम में जिन बेटियों की लोहड़ी मनाई गई उनमें दिशानी, द्विती, कनक, कनिष्का, कीर्ति, कृशा, पहल, वान्या, नोर्या, यशवी, दिवीशी, रियांशी, अजूनी, जैशवी, इनाया, आरवी, दृशानी, हनिका, हर्षप्रित और सुख्मनी शामिल थीं।
इस मौके पर पंजाबी फैडरेशन के सरपरस्त यशपाल भल्ला, जगजीत कौर, नीलम खत्री, शीतल लूथरा, नरेश भटेजा, दीपक छाबड़ा, सुनील लूथरा, ए बावा, सुमन भाटिया, मयूर खत्री, ज्योति शर्मा, कुलदीप सिंह, निर्मल कौर, गुरदेव, अनिल चावला आदि उपस्थित थे।


Related posts

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने चलाया सफाई अभियान

Metro Plus

उद्योग, पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल हरियाणा को विश्व स्तर पर अलग पहचान दिलाएंगे: सोनिया अग्रवाल

Metro Plus

रोटेरियन जेपी मल्होत्रा चुने गए एचएसपीसी के प्रधान

Metro Plus